धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिये जिला पंचायत रीवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मॉनिटरिंग सेल में विभागीय अधिकारी शामिल किए गए हैं।
.
कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी/परियोजना अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, अधीक्षण यंत्री म.प्र. पूर्व ओ. वि.वि. कंपनी, सीएमएचओ, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, प्रबंधक दूरसंचार, उप संचालक कृषि, सहायक मत्स्य, उप संचालक पशुपालन, कार्यपालन यंत्री पर्यटन, प्राचार्य पॉलिटेक्निक और आईटीआई, जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मॉनिटरिंग सेल में शामिल किया है।
कलेक्टर ने जिले के हनुमना विकासखंड के 142 और मऊगंज के दो ग्रामों सहित कुल 144 ग्रामों में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विभागीय योजनाओं की कार्ययोजना बनाकर हितग्राही मूलक/अधोसंरचना से संबंधित कार्य कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।
#जनजतय #गरम #उतकरष #अभयन #क #लए #मऊगज #नडल #अधकर #नयकत #कलकटर #न #वभगय #यजनओ #क #करय #यजन #बनकर #कम #करन #क #दए #नरदश #Mauganj #News
#जनजतय #गरम #उतकरष #अभयन #क #लए #मऊगज #नडल #अधकर #नयकत #कलकटर #न #वभगय #यजनओ #क #करय #यजन #बनकर #कम #करन #क #दए #नरदश #Mauganj #News
Source link