कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और प्रभारी मंत्री अलीराजपुर संपतिया उइके नगर के दौरे पर आज पहुंचीं हैं। इस दौरान मंत्री उइके ने जोबट में राजस्व अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम कक्ष, न्यायालय, कंप्यूटर कक्ष
.
वेयरहाउस की क्षमता 5000 मीट्रिक टन है
इसके बाद मंत्री उइके ने जोबट के कंदा में ट्राइबल सब प्लान के तहत 69 लाख रुपए की लागत से बने वेयरहाउस का लोकार्पण किया। मौके पर मौजूद कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडकर ने कहा कि यह वेयरहाउस दूरस्थ स्थान पर बना है। इससे जिले में बीज और खाद भंडारण करना आसान रहेगा और किसानों को दूर तक जाना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि इस वेयरहाउस की क्षमता 5000 मीट्रिक टन है, जिससे उपार्जन का काम भी इसी केंद्र पर करना संभव हो पाएगा। अलीराजपुर में भी इसी प्रकार का वेयरहाउस तैयार किया जा रहा है, जिससे कुल 3500 मीट्रिक टन अधिक क्षमता जिले की बढ़ जाएगी।
किसानों को उनकी उपज का लाभ तुरंत मिले- मंत्री उइके
प्रभारी मंत्री श्रीमती उइके ने वेयरहाउस का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि पहले यहां के लोगों को खाद बीज के लिए दूर जाना पड़ता था। अब काफी सुविधा होगी। उन्होंने आगे कहा कि जिले में कपास की भी खेती होती है, वे प्रयास करेंगी कि कपास की खरीदी और उसके अनुसार उद्योग जिले में ही खुल जाए, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके।
सहकारिता के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि नापतोल में कोई गड़बड़ी न हो, किसानों को उनकी उपज का लाभ तत्काल मिले यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मध्यप्रदेश शासन की ओर से किए जा रहे कामों को लोगों तक पहुंचाया जाए।
कार्यक्रम में कई लोग हुए शामिल
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत, पूर्व विधायक माधौ सिंह डावर, जन प्रतिनिधि श्री मकू परवाल, राकेश अग्रवाल , विशाल रावत, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रखर सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।
मंत्री संपतिया उइके का स्वागत किया गया।
#अलरजपर #म #लख #रपए #क #वयरहउस #क #लकरपण #हजर #मटरक #टन #क #ह #कषमत #मतर #बल #कसन #क #तरत #मल #उपज #क #पस #alirajpur #News
#अलरजपर #म #लख #रपए #क #वयरहउस #क #लकरपण #हजर #मटरक #टन #क #ह #कषमत #मतर #बल #कसन #क #तरत #मल #उपज #क #पस #alirajpur #News
Source link