सेना से निष्कासित एक सैनिक, विकास गुप्ता, ने बेरोजगार युवक मोहित बख्शी से सेना भर्ती में फिट कराने का झांसा देकर 30,000 रुपये ठग लिए। बाद में सेना की गुप्तचर शाखा ने उसे गिरफ्तार कर गोराबाजार पुलिस के हवाले किया। पुलिस जांच में आरोपित के घर से सेना की वर्दी भी बरामद की गई।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 06 Dec 2024 09:41:14 PM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Dec 2024 10:04:07 PM (IST)
HighLights
- अभ्यर्थी सेना भर्ती में मेडिकल परीक्षण में हो गया था असफल
- युवक ने अभ्यर्थी को मेडिकल परीक्षण में पास कराने को कहा
- सेना की गुप्तचर शाखा ने किया गिरफ्तार, घर से मिली वर्दी
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: सेना से निष्कासित एक सैनिक ने बेरोजगार युवक को ठग लिया। उसे सेना भर्ती में फिट कराने का झांसा देकर 30 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपित विकास गुप्ता को सेना की गुप्तचर शाखा से पकड़ा, जिसे बाद में गोराबाजार पुलिस को सौंप दिया। आरोपित मूल: सीधी जिले का निवासी है। वर्तमान में सदर में रहता था।
मेडिकल टेस्ट में अनफिट हो गया था अभ्यर्थी
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय मैदान में आठ नवंबर को सेना भर्ती आयोजित की गई थी। भर्ती प्रक्रिया में क्राइस्ट चर्च कंपाउंड निवासी मोहित बख्शी (21) सम्मिलित हुआ। वह शारीरिक पात्रता प्राप्त करने में सफल रहा लेकिन चिकित्सा परीक्षण में अपात्र घोषित कर दिया गया। उसकी सेना में सेवा का सपना टूट गया। इससे वह परेशान था।
मिलिट्री अस्पताल के पास मिला था निष्कासित जवान
10 नवंबर को वह किसी काम से मिलिट्री अस्पताल के पास गया था। जहां, उसकी पहचान विकास गुप्ता से हुई। विकास सेना के गणवेश में था। उसने स्वयं काे मिलिट्री अस्पताल में पदस्थ बताया। बात-बात में सेना के चिकित्सा अधिकारियों से संबंध होने की बात कही। इस पर मोहित ने उसे सेना भर्ती परीक्षा में चिकित्सा परीक्षण में अपात्र होने की जानकारी दी।
यह सुनते ही विकास ने उसे चिकित्सा परीक्षण में पात्र करवा देने का झांसा दिया। ऑनलाइन 30 हजार रुपये झटक लिया। उसके बाद विकास गोलमोल बात करने लगा। मोहित को चिकित्सा परीक्षण में सफलता नहीं मिली। रुपये मांगने पर बात करना बंद कर दिया।
झूठ बोलकर लिया था मकान
आरोपित की संदिग्ध गतिविधि की भनक सेना की गुप्तचर शाखा को लगी। इसके बाद से गुप्तचर अधिकारी उसकी संदिग्ध गतिविधि पर दृष्टि रख रहे थे। इस पर वह सेना की गणवेश का दुरुपयोग करता मिला। शुक्रवार को सदर से उसे पकड़कर पूछताछ की गई। भर्ती आवेदक से रुपये लेने की बात स्वीकार करने पर गोराबाजार पुलिस को सौंपा गया।
पुलिस जांच और पूछताछ में पता चला कि आरोपित सदर में एक किराए के आवास में रह रहा था। जहां, पर उसने स्वयं को सेना का जवान बताकर घर किराए पर लिया था। पुलिस ने शुक्रवार को सदर स्थित उसके किराए के घर में भी जांच की। आरोपित के घर में सेना की वर्दी सहित कुछ आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
किराए के घर से वर्दी जब्त, पूछताछ जारी
आरोपित ने कुछ लोगों को स्वयं के पुणे में पदस्थ होने की भी जानकारी दी थी। वह सेना की गणवेश पहनकर लोगों पर रौब भी झाड़ता था। जांच में पता चला है कि सेना में सेवाकाल के दौरान भी आरोपित ने अनुशासन भंग किया था। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपित ने सेना भर्ती के किसी और आवेदक के साथ तो इस प्रकार की ठगी नहीं की है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-army-recruitment-jabalpur-extorted-money-from-candidate-for-getting-him-medically-fit-military-intelligence-caught-expelled-soldier-8371537
#Army #Bharti #मडकल #म #फट #करन #अभयरथ #स #ऐठ #पस #मलटर #इटलजस #न #नषकसत #जवन #क #पकड