0

पचमढ़ी में पहला पिंक होटल, मैनेजर से ड्राइवर तक महिला: 5 हजार में एसी रूम के साथ लंच-डिनर; पचमढ़ी के ‘अमलतास’ की खासियत – narmadapuram (hoshangabad) News

पचमढ़ी में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (MPT) की पहली पिंक होटल अमलतास अब महिलाओं ने संभालना शुरू कर दिया है। यहां मैनेजर से लेकर ड्राइवर, कुक और माली तक सभी महिलाएं हैं। मप्र टूरिज्म बोर्ड का यह नवाचार महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के

.

अमलतास पिंक होटल में 22 महिलाओं का स्टाफ है। इसका सारा प्रबंधन महिलाएं ही देखेंगी, कोई भी पुरुष स्टाफ नहीं होगा। कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने और वुमन टूरिस्ट खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें, साथ ही महिला सशक्तिकरण की ओर आगे बढ़ाने का यह प्रयास है।

पिंक होटल में रुकने के लिए दो तरीके के 4 एसी डीलक्स और 14 एसी रूम उपलब्ध हैं। एसी डीलक्स के लिए 4990 रुपए और एसी रूम के लिए 4490 रुपए के साथ 12 प्रतिशत GST भी देना पड़ेगा। इस चार्ज में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल रहेगा।

अमलतास होटल में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा है। यहां गार्डन भी बनाया गया है।

22 महिलाओं का स्टाफ संभालेगा होटल मप्र पर्यटन विकास निगम की पचमढ़ी में 9 होटल है। पिंक होटल अमलतास की प्रबंधक ज्योति जायसवाल का कहना है कि होटल में 22 महिलाएं हैं, जो रिसेप्शनिस्ट से लेकर माली तक का काम कर रही हैं। जिला पर्यटन प्रबंधक मनोज सिंह ठाकुर ने बताया होटल में यह पहल कुछ माह पहले से शुरू की गई थी। ट्रायल पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इसका शुभारंभ किया।

मप्र के बाद दूसरे जिलों में लागू होगा प्लान मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अफसरों का कहना है कि पचमढ़ी की तरह अन्य होटलों में भी इसे लागू किया जाएगा। एपी टूरिज्म के इस प्रयास से महिलाओं को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इसी का नतीजा है कि पचमढ़ी में एमपी टूरिज्म के होटल अमलतास का पूरा हिसाब-किताब अब महिलाओं के हाथ में है। एमपी पर्यटन विकास निगम ऐसा करके ये संदेश देना चाहता है कि मध्यप्रदेश महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कितना संवेदनशील है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में फुली ट्रेंड गाइड कार्यरत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ट्रेंड महिलाएं गाइड के रूप में सफलतापूर्वक काम कर रही हैं। महिलाएं सफारी वाहनों का भी संचालन कर रही हैं। वहीं महेश्वर में भी पर्यटन बोर्ड ने अनूठी पहल करके नौका संचालन की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी है। महिलाओं को गाइड भी बनाया गया है। निगम की कोशिश है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जाए। मध्यप्रदेश में आने वाले विदेशी पर्यटकों में लगभग 40% महिलाएं होती हैं।

अमलतास होटल के शुभारंभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अमलतास होटल के शुभारंभ अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री ने किया पिंक होटल का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार से दो दिवसीय नर्मदापुरम के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने फीता काटकर और दीप जलाकर एमपीटी की पिंक होटल यानी अमलतास होटल और नीलांबर होटल का उद्घाटन किया। इस दौरान पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल मौजूद रहे।

एक माह में 2.5 रुपए ज्यादा लाभ हुआ।

एक माह में 2.5 रुपए ज्यादा लाभ हुआ।

महिला स्टाफ के बाद 1 माह में आय बढ़ी इनकम अमलतास होटल में महिला स्टाफ आने के बाद लाभ में भी बढ़ोतरी हुई है। एक महीने में पिछले साल के मुकाबले 2.5 लाख रुपए ज्यादा लाभ हुआ है। पिछले साल नवंबर में 19.04 लाख रुपए आय हुई थी। जो इस साल नवंबर में 22.54 लाख रुपए हुई है।

अमलतास होटल के शुभारंभ की चार तस्वीरें…

अमततास होटल के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने फीता काटा।

अमततास होटल के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने फीता काटा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलित किया।

विजिटर रजिस्टर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होटल के बारे में लिखा।

विजिटर रजिस्टर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होटल के बारे में लिखा।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री अतिथियों के साथ।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री अतिथियों के साथ।

#पचमढ़ #म #पहल #पक #हटल #मनजर #स #डरइवर #तक #महल #हजर #म #एस #रम #क #सथ #लचडनर #पचमढ़ #क #अमलतस #क #खसयत #narmadapuram #hoshangabad #News
#पचमढ़ #म #पहल #पक #हटल #मनजर #स #डरइवर #तक #महल #हजर #म #एस #रम #क #सथ #लचडनर #पचमढ़ #क #अमलतस #क #खसयत #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link