0

रेखा ने अपनी लाइफ के मिस्ट्री मैन का किया जिक्र: अर्चना पूरन सिंह के सवाल पर कहा- क्या आप नहीं जानती वह कौन हैं

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन के किस्से और रेखा के साथ मेकअप रूम का किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, मेरे लिए रेखा जी के साथ काम करना मेरे बचपन का सपना पूरा होने जैसा था।

रेखा जी से पर्सनली मिलना चाहती थी- अर्चना

हाल ही में रेखा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत की थी। जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने रेखा जी की सावन भादों देखी, तब मैं एक छोटे से शहर में रहने वाली बच्ची थी, जिसकी बॉम्बे जाने की ख्वाहिश थी…लेकिन रेखा जी से पर्सनली मिलना चाहती थी।’

रेखा जी ने मेकअप करना सिखाया- अर्चना

अर्चना पूरन सिंह ने लिखा, ‘कई सालों बाद मैंने रेखा जी के साथ फिल्म लड़ाई में काम किया, फिल्म के य़ूट के समय उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मेकअप और नकली पलकें लगाने के तरीके बताया था। ये एक ऐसा ट्रेंड था जिसकी शुरुआत बॉलीवुड इंडस्ट्री में रेखा जी ने ही की थी।’

रेखा ने अपनी लाइफ के मिस्ट्री मैन का किया जिक्र– अर्चना

अर्चना पूरन सिंह ने आगे लिखा, ‘यह एक सपना सच होने जैसा था जब मैंने पहली बार साल 1989 में रेखा जी के साथ फिल्म लड़ाई में काम किया था। रेखा जी अक्सर अपने मिस्टीरियस मैन के बारे में बात करती हैं। मुझे याद है हम फिल्म सिटी में इस बारे में बात कर रहे थे, और जब मैंने उनसे पूछा कि वह मिस्टीरियस मैन कौन है, तो उन्होंने जवाब में ही सवाल किया, ‘आप नहीं जानतीं कि वह कौन है?’

वह एक लीजेंड हैं- अर्चना

अर्चना पूरन सिंह ने पोस्ट में रेखा की तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, रेखा जी बहुत अच्छी हैं, उनका कोई तोड़ नहीं है, वह एक लीजेंड हैं, और उनके बारे में जानना और उनसे मिलना काफी अच्छा लगता है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#रख #न #अपन #लइफ #क #मसटर #मन #क #कय #जकर #अरचन #परन #सह #क #सवल #पर #कह #कय #आप #नह #जनत #वह #कन #ह
2024-12-07 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Farchana-puran-singh-shares-how-rekha-responded-when-she-asked-about-the-mystery-man-in-her-life-134077876.html