0

छात्राओं को मिला मेल- ‘पीएचडी के लिए वो सबकुछ करना होता है…’, कुछ और ही निकला मांजरा

भोपाल के भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में पीएचडी करने के लिए आई छात्राओं को ई-मेल मिला। इसमें लिखा हुआ है कि पीएचडी के लिए शारीरिक शोषण करवाना होता है। छात्राओं ने इसकी शिकायत की तो पता चला कि ये प्रोफेसर के नाम से फर्जी ई-मेल आईडी बनाकर यह भेजा गया है। साइबर सेल को की गई है शिकायत।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 07 Dec 2024 06:30:00 AM (IST)

Updated Date: Sat, 07 Dec 2024 08:04:29 AM (IST)

पीएचडी के लिए प्रवेश लेने आने वाली छात्राओं ने दिया था अपना ई-मेल आईडी।

HighLights

  1. छात्राओं को भेजे गए हैं आपत्तिजनक ई-मेल।
  2. प्रोफेसर खजूरी सड़क पुलिस से की शिकायत।
  3. आईसर संस्थान के कर्मचारी पर ही है शक।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(Bhopal News)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईसर) में पीएचडी में प्रवेश लेने आने वाली छात्राओं को संस्थान के प्रोफेसरों की फर्जी ई-मेल आईडी से आपत्तिजनक मेल भेजे जा रहे हैं।

इनमें लिखा गया है कि यहां पीएचडी की डिग्री के लिए शारीरिक शोषण करवाना होता है। छात्राओं ने इस मामले में प्रोफेसरों से शिकायत की। प्रोफेसरों के शिकायती आवेदन के बाद खजूरी सड़क पुलिस ई-मेल भेजने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, आइसर के बायोलाजी विभाग में करीब एक महीने पहले पीएचडी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस दौरान कई स्थानों से छात्राएं पहुंची थीं। उन्होंने प्रवेश के लिए जमा किए अपने आवेदन में ई-मेल आईडी भी लिखी थी।

प्रोफसर के नाम से बनाई मेल आईडी

naidunia_image

इसके बाद से बदमाशों ने आईसर के प्रोफेसर के नाम पर फर्जी ई-मेल आईडी बनाई और लगातार छात्राओं को ई-मेल करने लगे। लगातार एक महीने तक ई-मेल भेजने के बाद बुधवार को छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रोफेसरों से की।

संस्थान के कर्मचारी पर है शक

आशंका है कि ई-मेल भेजने की यह हरकत संस्थान के ही किसी कर्मचारी की होगी। फिलहाल यह मामला साइबर क्राइम सेल में भेज दिया गया है, ताकि ई-मेल भेजने वाले की पहचान हो सके।

प्रोफेसरों की फर्जी आईडी से भेजे ई-मेल

बॉयोलाजी विभाग में पीएचडी में प्रवेश के लिए आईं छात्राओं को प्रोफेसरों की फर्जी ई-मेल आईडी से ई-मेल भेजा गया है। इस ई-मेल में कई आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। पिछले करीब एक महीने से इस तरह के ई-मेल लगातार भेजे जा रहे हैं, जिसके बाद शिकायत की गई है। – गोवर्धन दास, निदेशक, आईसर

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-bhopal-news-misleading-emails-are-being-sent-to-girl-students-from-fake-ids-of-iiser-professors-8371560
#छतरओ #क #मल #मल #पएचड #क #लए #व #सबकछ #करन #हत #ह.. #कछ #और #ह #नकल #मजर