राजगढ़ जिले के बनापुरा गांव में 25 वर्षीय राहुल अहिरवार की गुरुवार को मौत हो गई। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। हत्या का आरोप लगाते हुए गुरुवार रात करीब 8 बजे परिजन और ग्रामीण तलेन थाने पहुंचे। थाने की चौखट पर शव रखकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि
.
युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर कार्रवाई की मांग की थी।
आखिर कौन हैं ये दबंग और राहुल की मौत पर क्यों पूरे प्रदेश में चर्चा है पढ़िए ये ग्राउंड रिपोर्ट…
राजगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 75 किलोमीटर और तलेन से 15 किलोमीटर की दूरी पर बनापुरा गांव है। इस गांव की आबादी करीब 1800 है। मुख्य रूप से पाटीदार समाज के लोग यहां बड़ी तादाद में रहते हैं। 50 से 60 घर पाटीदार परिवारों के हैं। वहीं अहिरवार समुदाय के गांव में करीब 10 घर हैं। बाकी अन्य जातियों के लोग रहते हैं। शुक्रवार को जब हम गांव पहुंचे तो यहां आम गांवों की तरह चलपहल नहीं दिखी। लोग बात करने से भी बचते नजर आए।
लोगों से हमने राहुल के घर का पता पूछा और सबसे पहले उसके परिवार के पास पहुंचे। जब हम पहुंचे तो पता चला कि वो अभी-अभी राहुल अहिरवार का अंतिम संस्कार करके घर लौटे हैं।
परिजनों ने शुक्रवार को राहुल का अंतिम संस्कार किया।
परिवार से बातचीत करने पर उन्होंने हमें दो वीडियो दिखाते हुए बताया कि ये दोनों वीडियो राहुल अहिरवार ने अपने मरने से पहले बनाया था।
वीडियो में राहुल ने कही ये बातें…
“मेरे साथ में बहुत बुरा किया गया है। पाटीदार लोगों की साजिश थी। उन लोगों ने मुझे एक-दो बार पहले भी परेशान किया था। कल इन लोगों ने फिर से ब्लेड चलाई मुझ पर, लेकिन मेरे पास गवाही देने वाला कोई नहीं है, क्योंकि मैं गरीब आदमी हूं। और गरीब आदमी के लिए कोई नहीं बोलता है। पैसे वालों के लिए लाखों बोलते हैं। पुलिस प्रशासन से हाथ जोड़कर यही निवेदन है कि इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और इन्हें जेल पहुंचाया जाए।
कल बस मेरी इतनी बात थी कि तुमने मेरी रिपोर्ट क्यूं लिखवाई, जब मैं उस मैटर में था ही नहीं तो वो मुझसे गाली गलौज करने लगे। मुझसे कहा दिहाड़ी पर चल। मैंने दिहाड़ी पर चलने से मना कर दिया। वो मुझे फरसी से मारते हुए बोले-…..(यहां जातिगत गाली कही गई है)। इसमें मेरा हाथ और पैर कट गया। ये सब मेरे साथ सतीश पाटीदार पिता बद्रीलाल पाटीदार ने किया है। उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
राहुल ने मरने से पहले ये वीडियो बनाया था। पुलिस ने इसे भी अब कार्रवाई में लिया है।
सबसे ये भी निवेदन है कि मेरे घरवालों पर किसी भी बात का फोर्स मत डालना। मेरे घर वाले सब शरीफ लोग हैं। उनको बोलना तक भी नहीं आता है तो उन पर कोई दबाव नहीं डालना। हाथ जोड़कर निवेदन है। पूरे गांव में सतीश पाटीदार ने मुझे मारा है, लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण मैं मजबूर हुआ और मुझे आत्महत्या करनी पड़ी है।
मैं बनापुरा का रहने वाला हूं। गांव वालों से हाथ जोड़कर यही निवेदन कर रहा हूं कि मेरे जाने के बाद मैं तो देख भी नहीं पाऊंगा पर न्याय मिलना चाहिए। ये लोग बहुत अत्याचार कर रहे हैं। कब तक ये लोग गरीब पर अन्याय करते रहेंगे एक न एक दिन न्याय मिलना चाहिए। यही निवेदन है। धन्यवाद, जय हिंद जय भारत।”
राहुल को मारा तो उसी ने डायल 100 को कॉल किया
मृतक राहुल अहिरवार के भाई अंकित अहिरवार ने बताया 3 दिसंबर को सतीश पाटीदार और उसके साथी घर आए। मेरे भाई राहुल को दिहाड़ी के लिए बोला।
बड़ी मुश्किल से हम अपने भाई को बचा कर लाए। मेरे भाई राहुल के पैर की एड़ी और हाथ मारपीट में कट गए थे। इसके बाद मेरे भाई ने डायल 100 को कॉल करके पुलिस बुलाई। कुछ देर बाद पुलिस आई और मेरे भाई की शिकायत दर्ज करने की बात कहकर उसे थाने ले गई।
पाटीदार समाज के लोगों के सामने पुलिस ने भाई को पीटा
राहुल अहिरवार के बड़े भाई प्रमोद अहिरवार ने बताया कि डायल 100 सिर्फ मेरे भाई राहुल अहिरवार को लेकर गई थी। उसके आधे घंटे बाद मैं थाने पहुंचा। थाने पहुंच कर मैंने देखा कि वहां मेरा भाई था और उसके अलावा महेश पाटीदार, सतीश पाटीदार, राहुल पाटीदार, अर्जुन पाटीदार और उनके साथ 2 लोग और थे। वो कुल छह लोग थे।
थाने से बाहर लाकर एक पुलिस वाले जितेंद्र चौहान ने पाटीदार समाज के लोगों के सामने मेरे भाई को मारा।
जब से थाने से आया राहुल ने खाना-पीना छोड़ दिया था
मृतक राहुल अहिरवार की मां कलाबाई ने बताया कि 3 दिसंबर की रात पुलिस थाने से आने के बाद राहुल ने कुछ नहीं खाया। बिना खाए पीए ही सो गया। अगले दिन भी उसने ठीक से चाय तक नहीं पी। खाना-पीना तो उसका छूट ही गया था। परेशान रहने लगा था। मुझसे कुछ बोलता भी नहीं था। मैंने कई बार खाने के लिए कहा लेकिन वो दो दिन सिर्फ पानी पीकर रहा। उसने कुछ नहीं खाया।
वो बहुत गुमसुम रहने लगा था। 5 दिसंबर को उसे पता नहीं अचानक से क्या हुआ। उसके पेट में बहुत तेज दर्द हुआ। उसे उल्टी भी हुई। फिर वो बेसुध हो गया। हमने जल्दी गाड़ी बुलाई। उसे अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने बताया कि वो मर गया।
गाड़ी में रखकर घर के सामने लाश फेंक गए
5 दिसंबर की रात शुजालपुर से पोस्टमार्टम के बाद राहुल अहिरवार का परिवार राहुल की लाश को लेकर तलेन थाने में आकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर धरना दे रहा था। राहुल के पिता गणपत का कहना है रात 12 बजे तक बेटे की लाश के साथ हम वहीं पर बैठे थे। इसके बाद अचानक पुलिसवाले हमें मारने लगे और उठाने लगे।
राहुल के परिजनों की बात सुनने के बाद हमने पाटीदार समाज के लोगों से भी बात की। हमने उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो पाटीदार समाज के लोगों ने राहुल पर ही गंभीर आरोप लगा दिए।
दारू का काम करता था और पीकर परेशान भी
सतीश पाटीदार के चाचा सियाराम पाटीदार ने बताया कि राहुल अहिरवार दारू का काम करता था। दारू पीकर लोगों को परेशान करता था।
3 दिसंबर को मेरे भतीजे सतीश पाटीदार से भी दारू पीकर उसने गाली गलौज और मारपीट की थी। हम लोग शांत स्वभाव केक लोग हैं। राहुल अहिरवार और उसका परिवार ही हमें फालतू बदनाम कर रहा है।
राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं, पुलिस पर आरोप बेबुनियाद
तलेन थाना प्रभारी रामवीर परिहार ने कहा कि राहुल अहिरवार की मौत शुजालपुर जिला अस्पताल में हुई थी। वहीं पर मर्ग कायमी और पोस्टमार्टम हुआ है। राहुल का वीडियो मिला है। उसके परिवार वालों के बयान आज दर्ज हुए हैं। उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे।
मामले में राजनीति भी शुरू
राहुल अहिरवार की मौत से प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है। राहुल के परिवार से मिलने शुक्रवार को भीम आर्मी के सुनील आस्ते पहुंचे। सुनील आस्ते ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से दलित अत्याचार का मामला है। राहुल को लगातार सतीश पाटीदार और उनके साथियों द्वारा परेशान किया जा रहा था। इस मामले में हमने प्रशासन और अधिकारियों से बात की है। दोषियों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। तभी हमारे भाई राहुल अहिरवार को न्याय मिल पाएगा।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने भी मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि शिवपुरी जिले के बाद अब राजगढ़ में भी दलित युवक पर अत्याचार।
#दलत #यवक #क #मत #पर #बल #परजन #दबग #न #मर #दहड़ #करन #स #मन #कय #थ #पलस #न #भ #पटकर #समझत #क #दबव #बनय #Madhya #Pradesh #News
#दलत #यवक #क #मत #पर #बल #परजन #दबग #न #मर #दहड़ #करन #स #मन #कय #थ #पलस #न #भ #पटकर #समझत #क #दबव #बनय #Madhya #Pradesh #News
Source link