0

भांडेर में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर: एक की मौत, एक घायल; देवरा में प्राइवेट क्लीनिक संचालित करता था मृतक – datia News

मृतक अभिषेक दुबे (32) की फाइल फोटो।

भांडेर थाना अंतर्गत लाहर रोड पर पुलिया के पास शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प

.

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों युवक देवरा गांव से अपने घर भांडेर लौट रहे थे। तभी रास्ते में लाहर रोड पर स्थित पुलिया के पास अज्ञात वाहन से टक्कर हो है। हादसे की जानकारी 108 एंबुलेंस पर दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से दोनों युवकों को भांडेर अस्पताल लाया गया, जहां सिकंदरपुर भांडेर निवासी अभिषेक उर्फ टिंकू पिता राकेश दुबे (32) की मौत हो गई। वहीं आनंद यादव गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

मृतक का एक 3 साल का बेटा है पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक गांव देवरा में एक प्राइवेट क्लीनिक संचालित करता था। वो काम से घर वापस लौट रहा था। मृतक शादी सूद था, जिसका एक 3 साल का बेटा भी है।

#भडर #म #अजञत #वहन #न #बइक #म #मर #टककर #एक #क #मत #एक #घयल #दवर #म #परइवट #कलनक #सचलत #करत #थ #मतक #datia #News
#भडर #म #अजञत #वहन #न #बइक #म #मर #टककर #एक #क #मत #एक #घयल #दवर #म #परइवट #कलनक #सचलत #करत #थ #मतक #datia #News

Source link