0

MP के ओरछा में फॉर्च्यूनर कार सवार ने मचाया आतंक, नशे में 7 लोगों को कुचला

मध्य प्रदेश के ओरछा में रामराजा सरकार मंदिर के पीछे एक फॉर्च्यूनर कार सवार तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाई। उसने यहां हाथ ताप रहे सात लोगों को कुचल दिया और फिर गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर दिया है। ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 07 Dec 2024 02:27:15 PM (IST)

Updated Date: Sat, 07 Dec 2024 03:11:24 PM (IST)

ओरछा में फॉर्च्यूनर कार हाथ ताप रहे लोगों को कुचलते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

HighLights

  1. रामराजा सरकार मंदिर के पीछे हुई घटना।
  2. विवाह पंचमी के दूसरे दिन यहां थी भीड़।
  3. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस।

नईदुनिया न्यूज, ओरछा(Accident in Orchha)। निवाड़ी के ओरछा में अलाव ताप रहे लोगों को एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ड्राइवर ने कुचल दिया। इस घटना से 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

ओरछा थाना पुलिस ने फॉर्च्यूनर कार को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि कार का ड्राइवर की नशे की हालत में था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बाद में देखा गया कि कार का टायर भी फटा हुआ है।

naidunia_image

विवाह पंचमी के दूसरे दिन बड़ी संख्या में मौजूद थे लोग

पुलिस भी जगह के सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ ही लोगों के बयान दर्ज कर रही है। बताया गया कि तेज रफ्तार कार ड्राइवर लापरवाही पूर्वक चला रहा था। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। रामराजा सरकार मंदिर के पीछे घटना स्थल पर विवाह पंचमी के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी।

ग्वालियर आरटीओ में रजिस्टर्ड है फॉर्च्यूनर कार

ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि सफेद रंग की फॉर्च्यूनर एमपी 07 जेडई 7251 ने सड़क किनारे बैठे 7 लोगों को टक्कर मारी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

naidunia_image

कार की टक्कर से ये लोग हो गए घायल

घटना में नरेंद्र पुत्र मुरारी आदिवासी, निवासी रामनगर थाना ओरछा, साहिल पुत्र महेंद्र अहिरवार निवासी मोहनपुरा थाना पृथ्वीपुर, राजकुमार पुत्र गोरेलाल बंजारा निवासी घाटमपुर, अनिकेत पुत्र राजेश पल निवासी रामनगर, सागर पुत्र राजू सौर निवासी रामनगर, अभिषेक पुत्र संतराम अहिरवार निवासी मोहनपुरा और दीपक पुत्र बाबू सौर निवासी चंदेरिया थाना जेरोन घायल हुए हैं।

इधर… गैस रिसने से लगी आग, सामान जला

टीकमगढ़ जिले के थाना चंदेरा अंतर्गत ग्राम हरकनपुरा में घेरलू सिलेण्डर की पाइप से गैस रिसने पर घर में आग लग गई। आगजनी की घटना में गृहस्थी का सामन जल गया। ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। हरकनपुरा निवासी मिथला पाल पति कम्मोद पाल ने बताया कि सुबह जब खाना बना रही थी।

तभी अचानक सिलेंडर की पाइप लाइन से गैस रिसने से आग लग गई और लपटें उठने लगी। आग देखकर मिथला पाल बाहर आ गई। जैसे ही ग्रामीणों को आगजनी की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Ftikamgarh-accident-in-orchha-fortuner-car-driver-created-panic-crushed-7-people-8371593
#क #ओरछ #म #फरचयनर #कर #सवर #न #मचय #आतक #नश #म #लग #क #कचल