0

गुना में चाचा ने भतीजे पर चढ़ाई गाड़ी, मौत: भतीजे के पिता के नाम पर थी गाड़ी; वापस लेने गया तो मार डाला – Guna News

मृतक बालकृष्ण किरार। फाइल फोटो।

गुना के कैंट इलाके में चाचा ने अपने भतीजे की गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी। वह गाड़ी युवक के पिता के नाम पर थी, लेकिन उसके चाचा उसे चला रहे थे। वह वापस मांगने के लिए गया था, इसी दौरान हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

.

जानकारी के अनुसार, शहर की भार्गव कॉलोनी में रहने वाले बालकृष्ण किरार के पिता की एक वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उनके पिता के नाम पर एक फोर व्हीलर है, जो उसके चाचा अरविंद किरार के पास है। युवक का जमीन और कार को लेकर अपने चाचा से लंबे समय से विवाद चल रहा है।

एक साल से चल रही थी रंजिश बालकृष्ण के दोस्त अखिलेश श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे की बात है। वह अपने दोस्त बालकृष्ण किरार के साथ जज्जी बस स्टैंड पर खड़े हुए थे, तभी बालकृष्ण ने उन्हें बताया कि उनके पिता के नाम पर एक गाड़ी MPO8 BA2090 रजिस्टर्ड है। पिता की एक साल पहले मौत हो चुकी है, लेकिन उनके नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ी अभी भी चाचा चला रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी चाचा से एक साल से रंजिश चल रही है। उनसे कई बार गाड़ी वापस मांगी, लेकिन उन्होंने वापस नहीं दी। अखिलेश ने बताया कि शुक्रवार शाम को बालकृष्ण ने कहा कि उसे जानकारी मिली है कि उसके चाचा गाड़ी लेकर बदरवास तरफ से गुना आ रहे हैं। इसके बाद दोनों दो खंभा पर जाकर यह सोचकर खड़े हो गए कि चाचा से गाड़ी वापस मांगेंगे।

टक्कर मारने के बाद दूर तक घसीटते ले गए इसी दौरान उसके चाचा गाड़ी लेकर आते हुए दिखे, तो बालकृष्ण गाड़ी के सामने खड़ा हो गया और हाथ से इशारा देकर चाचा को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसके चाचा ने गाड़ी नहीं रोकी। उन्होंने गाड़ी की स्पीड तेज कर बालकृष्ण के ऊपर चढ़ा दी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए। अखिलेश ने बालकृष्ण के मामा को कॉल किया और दोनों उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर गए।

वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि मृतक के चाचा अरविंद किरार के खिलाफ हत्या की धाराओं में FIR दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

#गन #म #चच #न #भतज #पर #चढई #गड #मत #भतज #क #पत #क #नम #पर #थ #गड #वपस #लन #गय #त #मर #डल #Guna #News
#गन #म #चच #न #भतज #पर #चढई #गड #मत #भतज #क #पत #क #नम #पर #थ #गड #वपस #लन #गय #त #मर #डल #Guna #News

Source link