0

CM ने खरगोन में किया 3 इंडस्ट्रीज का शुभारंभ: रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव से वर्चुअली की बात, 83 करोड़ का निवेश होगा – Khargone News

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को नर्मदापुरम में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खरगोन जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में 83 करोड़ रुपए की लागत से 3 इंडस्ट्रीज का वर्चुअली लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

.

उन्होंने उद्यमियों को बधाई देते हुए चर्चा भी की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अफसर मौजूद थे। आयोजन में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि पहले ऐसे कॉन्क्लेव इंदौर और भोपाल जैसे शहरों में होती है थी। पहली बार सरकार ने छोटे क्षेत्र में निवेश के लिए नर्मदापुरम में रीजनल कॉन्क्लेव का प्रयास किया है।

3 इंडस्ट्री में मिलेगा 600 युवाओं को रोजगार

जिला व्यापार और उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एआर सोनी ने बताया कि निमरानी में 75 करोड़ की लागत की फूड प्रोसेसिंग यूनिट का भूमिपूजन हुआ। इसके लावा 2 करोड़ रुपए की लागत के बायो फर्टिलाइजर इकाई और 6 करोड़ रुपए लागत की टैक्स्टाइल यूनिट का लोकार्पण भी हुआ। तीनों इंडस्ट्रीज के शुरू हो जाने पर लगभग 600 युवाओं को रोजगार मिलेगा।

देखें आयोजन की तस्वीरें…

#न #खरगन #म #कय #इडसटरज #क #शभरभ #रजनल #इडसटर #कनकलव #स #वरचअल #क #बत #करड़ #क #नवश #हग #Khargone #News
#न #खरगन #म #कय #इडसटरज #क #शभरभ #रजनल #इडसटर #कनकलव #स #वरचअल #क #बत #करड़ #क #नवश #हग #Khargone #News

Source link