मुरैना में एसएएफ के दो शस्त्रागारों में ताले तोड़कर चोरों ने 238 कारतूस चोरी कर लिए। यह घटना पुलिस लाइन के भीतर हुई, जहां सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस और बटालियन अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। जांच जारी है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 07 Dec 2024 09:31:33 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Dec 2024 09:31:33 PM (IST)
HighLights
- मुरैना में पुलिस लाइन शस्त्रागार में हुई चोरी
- SAF शस्त्रागार से 238 कारतूस चोरी हुए
- शस्त्रागारों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं
नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना : मुरैना में चोरों ने पुलिस के होश उड़ा देने वाली वारदात को अंजाम दिया। जिस पुलिस लाइन में सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध रहते हैं, वहां एसएएफ (स्पेशल आर्म्ड फोर्स) के दो शास्त्रागारों (हथियार भंडारण के कमरा) के ताले तोड़कर 238 कारतूस कोई चोर चुरा ले गया। अब घटना को लेकर कोतवाली पुलिस व बटालियन के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।
शस्त्रागारों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था
मुरैना में एसएएफ 5वीं बटालियन का मुख्यालय है, इसके अलावा बटालियन दो की एक कंपनी भी यहां से संचालित है। इन दोनों के शस्त्रों को रखने के लिए पुलिस लाइन में दो अलग-अलग कमरे हैं। इनसे 50 मीटर दूर ही मुरैना पुलिस का शस्त्रागार है, जिसकी सुरक्षा में रात के समय गार्ड लगा था, पर एसएफएफ के शस्त्रागारों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था, इसलिए अज्ञात चोर ने यहां के ताले तोड़ दिए।
ताला टूटा और पर्ची फटी मिली
चोरी का पता शनिवार सुबह लगा, जब 5वीं बटालियन का आर्मर पहुंचा, तब उसे ताले पर लगी पर्ची फटी हुई और ताला टूटा मिला। दोनों शस्त्रागार से थ्री नाट थ्री, एसएलआर रायफल और 9एमएम पिस्टल के 238 कारतूस चोरी हुए हैं। इस चोरी ने भोपाल तक पुलिस महकमे में खलबली मचा दी।
जांच में जुटी पुलिस
दोपहर तक पुलिस मामले को दबाती रही। पुलिस लाइन में मीडिया का प्रवेश भी बंद कर दिया गया। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ और स्निफर डाग टीम जांच में जुट गईं। शाम को आइजी सुशांत सक्सेना ने शस्त्रागारों का निरीक्षण किया, पुलिस अफसरों से घटना की जानकारी जुटाई।
हमारे शस्त्रागार पुलिस लाइन में हैं, उनकी सुरक्षा का जिम्मा भी जिला पुलिस का रहता है। सुरक्षा के लिए हमने पुलिस को स्टाफ आवंटित किया हुआ है। शस्त्रागार से कितने कारतूस चोरी गए हैं, इसके लिए पूरी सामग्री का आडिट करवाया जा रहा है।
-रघुवंश सिंह भदौरिया, कमांडेंट, 5वीं वाहिनी, मुरैना
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmorena-hey-what-happened-238-cartridges-were-stolen-by-breaking-lock-of-armory-of-police-station-in-morena-8371644
#अर #य #कय #हआ #थन #क #शसतरगर #क #तल #तड #करतस #चर #भपल #तक #मच #खलबल