शिवपुरी के पोहरी विकासखंड के शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ फ्री में ट्यूशन पढ़ाने के नाम एक शासकीय शिक्षक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने इसकी लिखित शिकायत शिवपुरी के बाल कल्याण समिति से की थी।
.
शनिवार को छात्रा की काउंसिलिंग के बाद मामले को पोहरी थाना भेजा था, यहां छात्रा की शिकायत के शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं।
हाथ पकड़कर राेका था
पोहरी विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की छात्रा ने बाल कल्याण समिति में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा ने बताया कि, पांच दिसंबर को वह साढ़े चार बजे अपने स्कूल के पास स्थित एकीकृत स्कूल में भाई को लेने पहुंची थी।
तभी शिक्षक भंवर सिंह धाकड़ ने उसका हाथ पकड़ लिया, और ट्यूशन पढ़ाने की बात कही थी। साथ फीस भी नहीं लेने की बात करते हुए गंदी बातें कही। छात्रा ने बताया कि शिक्षक पूर्व में भी एक अन्य स्कूल में ऐसी घटना कर चुका हैं।
काउंसिलिंग के बाद शिक्षक पर मामला दर्ज
बाल कल्याण समिति की ओर से महिला बाल विकास के डीपीओ देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया कि छात्रा की काउंसिलिंग कर मामले को पोहरी थाना भेजा गया था। वहीं पोहरी थाने में पदस्थ एसआई चेतन शर्मा ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर महिला पुलिस अधिकारी की ओर से लिए गए बयानों के आधार पर छेड़छाड़ की धाराओं में शिक्षक भंवर सिंह धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं।
शिक्षक बोला- आरोप निराधार
जब शिक्षक भंवर सिंह धाकड़ से इस मामले में बात की तो उनका कहना था कि वह मिडिल स्कूल में अध्ययन कराता हैं। जबकि, छात्रा पास बने स्कूल में पढ़ती हैं। छात्रा की बहन मिडिल स्कूल में पढ़ती हैं। छात्रा का पिता समूह संचालन कर प्राइमरी और मिडिल स्कूल में खाना वितरित करता है।
अधिकारियों ने जांच के बाद मीनू अनुसार स्कूल में खाना वितरण कराने के निर्देश दिए थे। यह बात जब छात्रा के पिता से कही गई तो वह भड़क गया था। इसके बाद उसने झूठी शिकायत दर्ज कराई हैं।
#शसकय #शकषक #न #क #10व #क #छतर #स #छड़छड़ #फर #म #टयशन #पढन #क #नम #पर #क #बदसलक #कउसलग #क #बद #कस #दरज #Shivpuri #News
#शसकय #शकषक #न #क #10व #क #छतर #स #छड़छड़ #फर #म #टयशन #पढन #क #नम #पर #क #बदसलक #कउसलग #क #बद #कस #दरज #Shivpuri #News
Source link