0

दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका 221 रन से आगे: मार्करम की फिफ्टी, बावुमा-स्टब्स नॉटआउट लौटे; पहली पारी में श्रीलंका- 328/10

केबेरा55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रिस्टन स्टब्स 36 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच केबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 221 रन की बढ़त बना ली है। स्टंप्स तक टीम का स्कोर 191/3 रहा।

पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 358 और श्रीलंका ने 328 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से रायन रिकेलटन और काइल वेरियन ने सेंचुरी लगाईं। वहीं श्रीलंका से पाथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

पहली पारी में 2 अफ्रीकी प्लेयर्स की सेंचुरी साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम से रिकेलटन ने 101 और वेरियन ने 105 रन बनाए। कप्तान टेम्बा बावुमा 78 रन बनाकर आउट हुए, वहीं ऐडन मार्करम ने 20 और कगिसो रबाडा ने 23 रन बनाए। बाकी प्लेयर्स 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

श्रीलंका से लहिरु कुमारा ने 4 और असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट लिए। विश्वा फर्नांडो को 2 और धनंजय डी सिल्वा को 1 विकेट मिला। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 358 रन बनाए।

टेम्बा बावुमा ने 78 रन बनाए।

टेम्बा बावुमा ने 78 रन बनाए।

श्रीलंका के टॉप ऑर्डर की मजबूत शुरुआत श्रीलंका ने पहली पारी में मजबूत शुरुआत की। दिमुथ करुणारत्ने ने 20, दिनेश चांदीमल ने 44, एंजलो मैथ्यूज ने 44 और कमिंडु मेंडिस ने 48 रन बनाकर टीम को 300 के करीब पहुंचाया। इस दौरान निसांका एक एंड पर टिके रहे, हालांकि वह सेंचुरी पूरी करने से पहले 89 रन के स्कोर पर आउट हो गए।

श्रीलंका का स्कोर एक समय 268/4 था, टीम ने यहां से आखिरी 6 विकेट 60 रन बनाने में गंवा दिए। श्रीलंका 328 रन बनाकर ऑलआउट हुआ और टीम पहली पारी में 30 रन से पीछे रही। साउथ अफ्रीका से डैन पैटरसन ने 5 विकेट लिए। केशव महाराज और मार्को यानसन को 2-2 विकेट मिले, वहीं रबाडा ने 1 विकेट लिया।

डैन पैटरसन ने 5 विकेट लिए।

डैन पैटरसन ने 5 विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका ने 221 रन की बढ़त बनाई पहली पारी में 30 रन की बढ़त मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने संभली हुई शुरुआत की। मार्करम ने फिफ्टी लगाई, लेकिन वह 55 रन बनाकर आउट हो गए। उनके सामने टोनी डी जॉर्जी 19 और रायन रिकेलटन 24 रन बनाकर आउट हुए। टेम्बा बावुमा 48 और ट्रिस्टन स्टब्स 36 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

साउथ अफ्रीका ने 191 रन बना लिए और दूसरी पारी में 221 रन की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका से प्रबाथ जयसूर्या ने 2 विकेट लिए। एक विकेट विश्वा फर्नांडो को भी मिला। पहला टेस्ट 233 रन से जीतकर साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है।

प्रबाथ जयसूर्या 2 विकेट ले चुके हैं।

प्रबाथ जयसूर्या 2 विकेट ले चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#दसर #टसट #म #सउथ #अफरक #रन #स #आग #मरकरम #क #फफट #बवमसटबस #नटआउट #लट #पहल #पर #म #शरलक
[source_link