संभाग के दो दिवसीय दौरे के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शनिवार को रीवा पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा की। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर मऊगंज, सीधी और फिर सिंगरौली के लिए रवाना हो गए।
.
मीडिया से बातचीत में कहा कि सिंघार ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं पर हिंसा के मामले में कहा कि भाजपा देश में हिंदुओ के नाम पर राजनीति कर वोट लेती है। लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओ की मदद के लिए क्यों आगे नहीं आ रही है? वहां हिंदू मारे जा रहे हैं, लेकिन प्रदर्शन यहां पर किए जा रहे हैं।
सिंगरौली को लेकर कहा कि सिंगरौली देश में सबसे प्रदूषण वाला जिला बनता जा रहा है। दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है। निश्चित रूप से यहां के रहवासियों का भविष्य में रहना मुश्किल हो जाएगा। यहां सिर्फ खदाने रह जाएंगी, जिससे लोगों को विस्थापित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इतनी सारी कंपनी आईं, कहीं 32 लाख रुपए दिए जा रहे हैं तो कहीं 3 लाख रुपए एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है। देश के अंदर कुछ पूंजी पति सरकार के साथ मिलकर अपना काम चला रहे हैं।
बोले- रीवा में 50 प्रतिशत बोवनी नहीं हुई सिंघार ने कहा कि अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो सिंगरौली से लोग पलायन कर जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रीवा संभाग के अंदर 50% भूमि में बोवनी नहीं हुई क्योंकि खाद नहीं मिली। कृषि मंत्री को पता ही नहीं खाद कौन देता है? पिछले 4 साल से सरकार बहाने कर रही है। यूक्रेन-रूस में युद्ध चल रहा है, चीन सहित कई देशों से खाद इंपोर्ट किया जाना चुका है। सरकार के पास किसानों के लिए पैसा नहीं है। मुख्यमंत्री लंदन घूम रहे हैं और डायनासोर के अंडे देख रहे हैं। किसान खाद के लिए परेशान हैं।
उन्होंने कहा, रीवा में मरीजों को मुफ्त दवा नहीं मिल पा रही। स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों का घोटाला हुआ है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 13 दिसम्बर को एक वर्ष हो जाएगा, जो विकास और वादों पर विफल रही। उन्होंने कई अधिकारियों को भाजपा का गुलाम बताया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा इन सभी मुद्दों को लेकर 16 तारीख को जन हितैषी घेराव करेंगे और विधानसभा में भी सवाल करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मैं उपमुख्यमंत्री को कहूंगा, अगर प्रदेश नहीं संभाल सकते तो आप अपना ग्रह जिला तो संभाल लें। स्वास्थ्य विभाग में जांच के नाम पर करोड़ों का घोटाला चल रहा है। कमीशन का खेल हो रहा है। प्रदेश के अंदर जिस तरह कर्ज लिए जा रहे हैं। उस हिसाब से युवाओं को नौकरी, किसानों को खाद, महिलाओं को कुछ नहीं मिल रहा।
#बगलदश #हदओ #क #मदद #कय #नह #करत #भजप #रव #म #उमग #सघरबल #सगरल #सबस #परदषत #जल #वह #रहन #मशकल #ह #जएग #Rewa #News
#बगलदश #हदओ #क #मदद #कय #नह #करत #भजप #रव #म #उमग #सघरबल #सगरल #सबस #परदषत #जल #वह #रहन #मशकल #ह #जएग #Rewa #News
Source link