0

रेप केस में फरार आरोपी गिरफ्तार: दो लोग पहले हो चुके अरेस्ट, तीसरा आज पकड़ाया – Mauganj News

आरोपी यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है।

जिले की हनुमना पुलिस ने शनिवार को रेप केस में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

.

25 नवंबर को पीड़िता की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था।

दो पहले गिरफ्तार, एक आज पकड़ाया

राजेन्द्र केवट उर्फ राजेश और वीरेन्द्र चतुर्वेदी उर्फ पंडित दोनों निवासी शिवराजपुर थाना नईगढ़ी को 27 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका था। रामायण केवट (24) निवासी प्रयागराज की तलाश की जा रही थी। जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार्रवाई में निरीक्षक अनिल काकड़े थाना प्रभारी हनुमना, उप निरीक्षक पार्वती देवी, उप निरीक्षक यूबी सिंह उप निरीक्षक संतोष सिंह, सहायक उप निरीक्षक इन्द्रेश पाण्डेय, प्र आरक्षक अतुल तिवारी शामिल रहे।

#रप #कस #म #फरर #आरप #गरफतर #द #लग #पहल #ह #चक #अरसट #तसर #आज #पकड़य #Mauganj #News
#रप #कस #म #फरर #आरप #गरफतर #द #लग #पहल #ह #चक #अरसट #तसर #आज #पकड़य #Mauganj #News

Source link