नर्मदापुरम में शनिवार को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। इसमें सागर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में लगने वाली औद्योगिक इकाइयों का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान 15 इकाइयों को आशय पत्र भी सौंपे गए।
.
कार्यक्रम में महापौर संगीता तिवारी एवं कलेक्टर संदीप जीआर ने इकाइयों को आशय पत्र (लेकर ऑफ इंटेंट) दिए। एमपीआईडीसी के प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि मेसर्स श्रीराम इंटरप्राइजेज औद्योगिक क्षेत्र प्रतापपुरा-निवाड़ी में 3.25 करोड़, मेसर्स हरिदर्शन इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र सिदगुवां सागर में 1.64 करोड़, मेसर्स विजयश्री इंडस्ट्रियल गैस आईआईडी बीना में 1.45 करोड़, ऑक्सीजन गैस कार्बन डाई ऑक्साइड के तहत जय मेसर्स आईआईडी बीना में 1.27 करोड़, मेसर्स पुष्पलक्ष्मी टेक्नोप्योर प्राइवेट लिमिटेड आईआईडी बीना में 1.03 करोड़, मेसर्स एसएन इंटरप्राइजेज आईआईडी ने बीना में 0.40 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जबकि मेसर्स यूपीएस इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र सिदगुवां सागर में 0.31 करोड़, मेसर्स महावीर दाल मिल आईआईडी बीना में 0.31 करोड़, मेसर्स श्री खाटूश्याम जी ट्रेडर्स के औद्योगिक क्षेत्र सिदगुवां सागर में 0.27 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावित हैं।
#जल #म #बढग #रजगर #पलसटक #पकजग #परडकटस #फड #परससग #इकइय #क #लकरपण #Sagar #News
#जल #म #बढग #रजगर #पलसटक #पकजग #परडकटस #फड #परससग #इकइय #क #लकरपण #Sagar #News
Source link