0

शाहरुख-सलमान के साथ फिल्म करने को तैयार हैं आमिर: बोले- वो दोनों भी एक साथ काम करना चाहते हैं, बस सही स्क्रिप्ट का इंतजार है

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने खुलासा किया है कि वे, शाहरुख खान और सलमान खान एक फिल्म में साथ काम करने के लिए तैयार हैं। हालांकि तीनों को बस अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार है।

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में आमिर ने कहा कि 6 महीने पहले एक साथ फिल्म करने के बारे में उनकी सलमान और शाहरुख से बातचीत हुई थी।

आमिर ने साथ काम करने की पहल की थी आमिर ने कहा- 6 महीने पहले कहीं हम एक साथ थे और इस बारे में बात की थी। वास्तव में, मैं ही वह शख्स था, जिसने इस बारे में पहल की थी। मैंने शाहरुख और सलमान से कहा कि अगर हम तीनों एक साथ फिल्म नहीं करेंगे तो यह वाकई दुखद होगा।

बॉलीवुड के तीन दिग्गजों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने की संभावना लंबे समय से फैंस के बीच चर्चा का विषय रही है। आमिर के मुताबिक, शाहरुख और सलमान भी इस चीज के लिए राजी हैं।

आमिर बोले- हमें सही कहानी का इंतजार है आमिर ने आगे कहा- हम तीनों का ऐसा है कि हमें एक साथ एक फिल्म करनी चाहिए। उम्मीद है कि यह जल्दी होगा। लेकिन इसके लिए सही तरह की कहानी की जरूरत होगी। इस वजह से हमें सही स्क्रिप्ट का इंतजार है।

पहले भी साथ काम करने की इच्छा जताई थी यह पहली बार नहीं है जब आमिर ने शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म करने की बात की है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड में, फैन ने आमिर से सलमान और शाहरुख के साथ फिल्म करने के बारे में पूछा था। जवाब में एक्टर ने कहा था- आपकी और मेरी सोच बिल्कुल एक जैसी है। मैं हाल ही में दोनों से मिला हूं और उनसे कहा- हम तीनों को इंडस्ट्री में इतने साल हो गए हैं। यह दर्शकों के लिए कितना गलत होगा कि करियर के इस दौर में अगर हम साथ में एक फिल्म न कर सके। एक फिल्म तो बनती है।

बताते चलें, आमिर खान अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 को प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसके डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं। इस फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल हैं। वहीं एक्टर फिल्म एक दिन को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिनमें उनके बेटे जुनैद खान और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी लीड रोल में हैं।

Source link
#शहरखसलमन #क #सथ #फलम #करन #क #तयर #ह #आमर #बल #व #दन #भ #एक #सथ #कम #करन #चहत #ह #बस #सह #सकरपट #क #इतजर #ह
2024-12-08 01:30:16
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Faamir-is-ready-to-do-a-film-with-shahrukh-and-salman-134082651.html