जबलपुर में ओमती थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड में एक युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने उसकी लाश को जला दिया। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की है। मृतक का नाम विक्की पटेल हैं, जो कि नया मोहल्ला के पास रहता था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को
.
डायल 100 पर देर रात आग लगने की मिली सूचना
देर रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच डायल 100 को सूचना मिली की पुराने बस स्टैंड में एक प्रॉपर्टी है, जो बंद है और बैंक से सीज है, वहां पर आग लग गई है। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ ओमती थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और देखा की आग लगी हुई है। फायर ब्रिगेड ने पुलिस की मौजूदगी में तुरंत उस प्रॉपर्टी का ताला तोड़ा और आग बुझाने लगे, इस दौरान देखा कि आग में एक युवक की बॉडी भी जल रही है। इसके बाद ओमती टीआई ने सीएसपी पंकज मिश्रा को जानकारी दी।
ओमती थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड पर युवक की हत्या कर जला दिया।
विक्की पर मारपीट जैसे दर्ज हैं दर्जनों मामले
सीएसपी और टीआई घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की शव आधा जल चुका है, लेकिन चेहरा समझ में आ रहा था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त विकास उर्फ विक्की पटेल के रूप में की। जांच करने पर पता चला कि मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था। जिसके खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने परिजन को सूचना दी तो मौके पर उसकी छोटी बहन भी पहुंची।
युवक की हत्या करने वाले दोनों हैं सिक्योरिटी गार्ड
जानकारी के मुताबिक, विकास उर्फ विक्की पटेल की हत्या करने वाले सिक्योरिटी गार्ड हैं। आरोपियों में एक बैतूल और दूसरा जबलपुर का रहने वाला हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मृतक घटनास्थल के पास अक्सर शराब पीने आता था, जहां दोनों सुरक्षागार्ड भी शराब पिया करते थे। बताया यह भी जा रहा है कि, दोनों ही सिक्योरिटी गार्ड के साथ विक्की अक्सर मारपीट किया करता था, जिसके चलते वह परेशान हो गए थे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस।
पहले हत्या की फिर शव को जलाया जानकारी के मुताबिक, विक्की पटेल की हत्या करने वाले दोनों ही सुरक्षा गार्ड उसे इस कदर परेशान हो गए थे कि उनके सामने रास्ते से हटाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था। रात करीब 12 बजे विक्की उस स्थान पहुंचा, जहां पर पहले से ही दोनों आरोपी बैठे हुए थे। शराब के नशे में धुत विक्की ने दोनों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया। तभी आवेश में आकर दोनों ने एक भारी वस्तु से पहले तो विक्की की हत्या की ओर फिर उसके शव को जला दिया। पुरानी बस स्टैंड के पास अक्सर भीड़ रहती है, लिहाजा कुछ लोगों ने जब उनसे पूछा कि आग कैसे लग गई। तब उनका कहना था कि कचरे में आग लगी है।
पूछताछ जारी है जल्द होगा खुलासा सीएसपी पंकज मिश्रा का कहना है कि विकास उर्फ विक्की पटेल की हत्या के संदेह में दो लोगों को पकड़ा पड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
#जबलपर #म #यवक #क #हतय #कर #शव #क #जलय #मतक #पर #मरपट #अवध #वसल #समत #कई #ममल #ह #दरज #द #सकयरट #गरड #हरसत #म #Jabalpur #News
#जबलपर #म #यवक #क #हतय #कर #शव #क #जलय #मतक #पर #मरपट #अवध #वसल #समत #कई #ममल #ह #दरज #द #सकयरट #गरड #हरसत #म #Jabalpur #News
Source link