0

नागदा की युवती का अपहरण में पुलिस को मिले सुराग: ₹20 लाख की मांगी फिरौती; उज्जैन एसपी बोले- मोबाइल डेटा मिला, जल्द होगा खुलासा – Ujjain News

20 साल की कशिश जैन का ​​​बड़ोदा से नागदा आते समय ​मेमू एक्सप्रेस से अपहरण हो गया है।

उज्जैन के नागदा की 20 साल की कशिश जैन का ​​​बड़ोदा से नागदा आते समय ​मेमू एक्सप्रेस से अपहरण हो गया। कशिश की मां अभिभाषक हेमलता जैन ने नागदा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपहरणकर्ता पर मोबाइल से परिवार को कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती

.

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के आदेश पर रात 11.30 बजे कशिश की तलाश में थाने का बल रवाना हुआ। अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय वर्मा और जैन श्रीमाल ने बताया कि पाडल्या रोड पर रहने वाली हेमलता जैन नागदा बार एसोसिएशन की सदस्य हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी कशिश जैन गुजरात के बड़ौदा में फर्टिलाइजर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है और हॉस्टल में रहती है।

रविवार का अवकाश होने से कशिश शनिवार को मेमू एक्सप्रेस से नागदा आने के लिए निकली थी। बामनिया और रतलाम के बीच कशिश का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता ने कशिश के मोबाइल से ही हेमलता जैन को कॉल कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी। उसके बाद से मोबाइल बंद आ रहा है।

लड़की की कॉल रिकॉर्डिंग से मिला सुराग

जानकारी मिलने के बाद एसपी ने कशिश की मोबाइल डेटा की जानकारी ली तो पता चला की वो किसी के सम्पर्क में है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि लड़की के मिलने के बाद अपहरण की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। अभी लड़की के मोबाइल की कॉल डिटेल से की जानकारी हाथ लगी है। कुछ और एविडेंस मिले हैं। जिससे जल्द ही पूरी घटना का खुलासा होगा।

#नगद #क #यवत #क #अपहरण #म #पलस #क #मल #सरग #लख #क #मग #फरत #उजजन #एसप #बल #मबइल #डट #मल #जलद #हग #खलस #Ujjain #News
#नगद #क #यवत #क #अपहरण #म #पलस #क #मल #सरग #लख #क #मग #फरत #उजजन #एसप #बल #मबइल #डट #मल #जलद #हग #खलस #Ujjain #News

Source link