0

कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत पहुंचे 56 दुकान, पोहा-जलेबी का चखा स्वाद, देखें तस्वीरें | Before the concert, Diljit Dosanjh visited 56 shops, tasted poha-jalebi, see pictures

ये भी पढें – दिलजीत दोसांझ की आवाज पर झूमेगा इंदौर, इन रास्तों पर जाने से बचें बता दें कि दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh)शनिवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान भी उन्हें देखने के लिए सैकड़ों फैंस वहां पहुंचे थे।

देखें तस्वीरें

महिला को दिया शो का निमंत्रण

Diljit Dosanjh concert

शो में ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

सी-21 एस्टेट पर दिलजीत दोसांझ के शो के लिए आयोजकों को अनुमति दे दी गई है। उन्हें निर्देश दिया है कि खुले में शराब सर्व नहीं होने देंगे। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता के निर्देश दिए हैं। आयोजन स्थल पर कैमरे और पीएम सिस्टम लगाए। बैग स्कैनर का भी इस्तेमाल होगा। पुलिस ड्रोन से शो पर नजर रखेगी। शो में 25 हजार लोग शामिल होंगे, जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई है। शो में शराब पीकर वाहन चलाकर आएगा या निकलेगा तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

Source link
#कनसरट #स #पहल #दलजत #पहच #दकन #पहजलब #क #चख #सवद #दख #तसवर #concert #Diljit #Dosanjh #visited #shops #tasted #pohajalebi #pictures
https://www.patrika.com/indore-news/before-the-concert-diljit-dosanjh-visited-56-shops-tasted-poha-jalebi-see-pictures-19214952