0

धर्मेंद्र ने फैंस के साथ मनाया 89वां जन्मदिन: फैंस ने बनवाया स्पेशल केक, घर के बाहर लगाए एक्टर की फिल्मों के पोस्टर्स

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धर्मेंद्र का आज 89वां जन्मदिन है, उन्होंने अपना जन्मदिन फैंस के साथ सेलिब्रेट किया है। इस दौरान उनके साथ बेटे सनी देओल भी नजर आए। फैंस ने उनके लिए स्पेशल केक बनवाया। केक पर उनकी फिल्म के आइकॉनिक सीन बने हुए थे। इस खास मौके पर उनके घर के बाहर फैंस की काफी भीड़ देखने को मिली।

धर्मेंद्र ने फैंस के साथ मनाया जन्मदिन

धर्मेंद्र के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस ने उनके घर के बाहर उनकी फिल्मों के पोस्टर्स से डेकोरेशन की। बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में धर्मेंद्र के साथ सनी देओल भी नजर आ रहे हैं, इस वीडियो में धर्मेंद्र फैंस का लाया हुआ केक काटते नजर आ रहे हैं। एक्टर ने फैंस को केक खिला कर जन्मदिन मनाया। और फैंस का शुक्रिया अदा किया।

सनी और ईशा देओल ने दी बधाई

धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। सनी ने पिता के साथ की तस्वीरों से बनी रील सोशल मीडिया शेयर की, तो वहीं, ईशा ने धर्मेंद्र के पोस्टर्स वाला एक वीडियो शेयर किया है।

सनी ने शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें

सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।’ सनी की इस पोस्ट में कुछ फोटो उस टाइम की हैं जब सनी देओल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे।

ईशा ने धर्मेंद्र के फैंस को कहा शुक्रिया

वहीं, बेटी ईशा देओल ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो अपने घर के बाहर खड़ी दिखाई दे रही हैं। घर के बाहर की दीवारों पर एक्टर धर्मेंद्र के कई सारे बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं। ईशा की इस पोस्ट में बैकग्राउंड में फिल्म यमला पगला दीवाना का टाइटल ट्रैक बज रहा है। ईशा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पापा, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आप हमेशा खुश रहिए और स्वस्थ रहिए। उन्होंने अपने इस पोस्ट में धर्मेंद्र के फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने फैंस के लिए लिखा, पापा के सभी फैंस को शुक्रिया, जिन्होंने उनके इतने प्यारे पोस्टर्स और फोटोज यहां लगाए हैं।’

सोशल मीडिया के जरिए फैंस के करीब रहते हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र इस उम्र में भी काफी एक्टिव रहते हैं, सोशल मीडिया के जरिए वो अक्सर फैंस से इंटरैक्शन करते रहते हैं। कुछ दिन पहले एक्टर देश से बाहर गए हुए थे, वहां से लौटे तो तुरंत अपडेट दिया कि वो वापस आ गए हैं। धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को बताया था कि वह बहुत खुश हैं कि वह अपने देश लौट आए हैं। साथ ही इस दौरान उनका एक पोस्ट काफी चर्चा में रहा था। जिसमें उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था, ‘मेरा नाम धर्मेंद्र मेरे पिता ने रखा था। लेकिन आप लोगों ने इतना प्यार दिया और मुझे हीमैन बना दिया।’

खबरें और भी हैं…

Source link
#धरमदर #न #फस #क #सथ #मनय #89व #जनमदन #फस #न #बनवय #सपशल #कक #घर #क #बहर #लगए #एकटर #क #फलम #क #पसटरस
2024-12-08 09:04:02
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdharmendra-celebrated-his-89th-birthday-with-fans-134087593.html