0

नव विवाहित जोड़े का हुआ सम्मेलन: गायत्री शक्ति पीठ ने बताए सफल ‘दाम्पत्य जीवन’ के सूत्र; किया हवन – Ujjain News

उज्जैन में गायत्री शक्ति पीठ पर रविवार को तीन वर्ष के दौरान विवाहित हुए नव दंपत्तियों को सफल दाम्पत्य जीवन के सूत्र दिए गए। कार्यक्रम के दौरान मंत्रोत्चार के साथ हवन-पूजन की विधि भी सम्पन्न कराई गई। वहीं दोपहर में संगोष्ठी और विद्यार्थियों के लिए गीत

.

मंगलनाथ मार्ग स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित कार्यक्रम के लिए रविवार को करीब एक दर्जन से अधिक नव विवाहित दम्पति मौजूद थे।

गायत्री परिवार के प्रचार-प्रसार सेवक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शक्ति पीठ पर सुबह 10:30 से दोपहर 1 बजे तक नव दम्पति सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस दौरान पिछले तीन वर्षों में विवाहित हुए करीब 15 जोड़े को सफल दाम्पत्य जीवन के सूत्र गायत्री परिवार के महेश आचार्य व प्रतिभा शर्मा ने दिए। संस्कृत में जीवन सूत्रों का वाचन कर हिंदी में सूत्र की जानकारी देते हुए वाचन भी कराया गया।

इन सूत्रों की दी शिक्षा

पति-पत्नी को दिए मुख्य जीवन सूत्र में बताया गया कि कर्तव्यों को महत्व देंगे, अधिकारों की उपेक्षा करेंगे। हम दो शरीर-एक प्राण रहेगें। एक दूसरे को सम्मान देंगे और सुयोग्य बनाएंगे। परिवार के वातावरण को आदर्श मय बनाएंगे।

एक-दूसरे पर विश्वास रखकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर मौजूद नव दंपत्तियों ने मंत्रोत्चार के बीच हवन-पूजन किया। सम्मेलन के बाद दोपहर 2 बजे से जिला समन्वय समिति की गोष्ठी प्रारंभ हुई। इसके बाद दोपहर 3 से 4:30 बजे तक विद्यार्थियों के लिए गीता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

#नव #ववहत #जड़ #क #हआ #सममलन #गयतर #शकत #पठ #न #बतए #सफल #दमपतय #जवन #क #सतर #कय #हवन #Ujjain #News
#नव #ववहत #जड़ #क #हआ #सममलन #गयतर #शकत #पठ #न #बतए #सफल #दमपतय #जवन #क #सतर #कय #हवन #Ujjain #News

Source link