0

छिंदवाड़ा में संत सद्गुरु तारण स्वामी की जयंती मनाई: शहर में निकाली गई पालकी शोभायात्रा, जिनवाणी को पालना में झुलाया – Chhindwara News

अमरवाड़ा में 16 शताब्दी के महान संत सद्गुरु तारण तरण मंडलाचार्य महाराज की 576 भी जयंती हर्षोंल्लास के साथ मनाई गई। अमरवाड़ा तारण-तरण जैन समाज द्वारा मंदिर में सुबह से विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

.

इसमें देवांगली पूजा झंडा वंदन रजत जिनवाणी पालकी शोभायात्रा जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग आजाद वार्ड फव्वारा चौक गंज बाजार साहू मोहल्ला होते हुए जैन मंदिर पहुंची। मंदिर में विधि के साथ जिनवाणी को पालना में झुलाया गया आरती की गई वहीं रजत जिनवाणी पाल की शोभायात्रा में लोगों ने अपने घरों के सामने जिनवाणी की बड़े भक्ति भाव के साथ आरती की।शोभा यात्रा में सामाजिक पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए।

#छदवड़ #म #सत #सदगर #तरण #सवम #क #जयत #मनई #शहर #म #नकल #गई #पलक #शभयतर #जनवण #क #पलन #म #झलय #Chhindwara #News
#छदवड़ #म #सत #सदगर #तरण #सवम #क #जयत #मनई #शहर #म #नकल #गई #पलक #शभयतर #जनवण #क #पलन #म #झलय #Chhindwara #News

Source link