0

श्री गुजराती समाज के स्कूल में वार्षिक खेलों का समापन: बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया – Indore News

श्री गुजराती समाज अजमेरा मुकेश नेमीचंदभाई इंग्लिश मीडियम स्कूल में 31वीं वार्षिक खेल स्पर्धाओं का शनिवार को समापन हुआ। खेलमयी वातावरण में राजेंद्रभाई पटेल मानद् सहसचिव गुजराती समाज इंदौर के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम हुआ। विशिष्ट अतिथि विशालभाई पा

.

प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेते बच्चे

कार्यक्रम की अध्यक्षता कीर्ति भाई पटेल, चेयरमैन श्री गुजराती समाज ए. एम. एन. इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री गुजराती समाज के सदस्य मनोजभाई पारिख सचिव बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज श्री गुजराती समाज, जिग्नेशभाई शाह कन्वीनर बस समिति एवं पुनीतभाई चावड़ा कन्वीनर केटरिंग समिति भी उपस्थित थे।

मार्चपास्ट करती छात्राएं

मार्चपास्ट करती छात्राएं

इस दौरान मुख्य अतिथि राजेंद्र भाई पटेल ने बच्चों को ज्यादा-से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथियों के समक्ष विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पटेल हाउस को श्रेष्ठ मार्च पास्ट घोषित करते हुए ट्रॉफी प्रदान की गई। अतिथियों ने मैदान पर उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, तत्पश्चात् वार्षिक खेल समारोह के समापन की घोषणा की गई।

झंडा लेकर मार्चपास्ट करते छात्र

झंडा लेकर मार्चपास्ट करते छात्र

अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा सिसोदिया, उपप्राचार्य सूज़ा मैथ्यू, सुनीता प्रसाद, प्रधानाध्यापिका सोनाली दुबे, डॉ. प्रतिभा पाण्डेय, प्री-प्रायमरी इंचार्ज प्राची जैन एवं एडमिनिस्ट्रेटर सीमा नाफडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य पाल ने किया। आभार ध्वनि देसाई ने माना।

#शर #गजरत #समज #क #सकल #म #वरषक #खल #क #समपन #बचच #कजयद #स #जयद #परतयगतओ #म #भग #लन #क #लए #परतसहत #कय #Indore #News
#शर #गजरत #समज #क #सकल #म #वरषक #खल #क #समपन #बचच #कजयद #स #जयद #परतयगतओ #म #भग #लन #क #लए #परतसहत #कय #Indore #News

Source link