कांग्रेस ने सतना में विकास के नाम पर गांवों की बदहाली और पंचायती राज ग्रामीण विकास व्यवस्था पर हमला बोला है। मौजूदा स्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए गैर भाजपाई जिला पंचायत सदस्यों के साथ कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रितेश त्रिपाठी ने अन्य जिला पंचायत सदस्यों के साथ रविवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि जिला और जनपद पंचायतों में भ्रष्टाचार को खुला संरक्षण मिल रहा है। गांवों के विकास के नाम पर अधिकारियों-कर्मचारियों का विकास हो रहा है, जबकि ग्रामीण जनता मुसीबतों से दो चार होने को मजबूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोई भी काम बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं होते। सुशासन की बात करने वाली भाजपा के जनप्रतिनिधि भी इस व्यवस्था के संरक्षक बने हुए हैं, जबकि वरिष्ठ अधिकारी भी व्यापक जनहित की अनदेखी कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता बोले- शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही
कांग्रेस प्रवक्ता रितेश ने आरोप लगाया कि इंजीनियर खुले आम सरपंचों से ही कमीशन की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। हाल ही में पिपरी टोला के सरपंच से 50 हजार रुपए की मांग करते हुए सामने आए इंजीनियर संकल्प राणा के ऑडियो का जिक्र करते हुए रितेश ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। प्रशासन ने कोई सख्त संदेश देने की कोशिश नहीं की।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एमडीएम का हाल ये है कि स्कूलों में भोजन दिए बिना ही राशि का बंदरबांट हो रहा है। पीएम आवास में भी सुविधा शुल्क लेकर अपात्रों को पात्र बनाया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्यों ने इन तमाम स्थितियों पर कई बार सीईओ जिला पंचायत को अवगत भी कराया लेकिन अब उन्होंने भी सदस्यों के फोन रिसीव करना बंद कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता समेत कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला पंचायत परिसर में प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा।
#जनपद #पचयत #म #भरषटचर #पर #कगरस #न #बल #हमल #परदश #परवकत #बल #सरपच #स #सध #मगत #ह #रपए #पएम #आवस #क #हल #भ #बहल #Satna #News
#जनपद #पचयत #म #भरषटचर #पर #कगरस #न #बल #हमल #परदश #परवकत #बल #सरपच #स #सध #मगत #ह #रपए #पएम #आवस #क #हल #भ #बहल #Satna #News
Source link