0

सुपर कॉरिडोर प्लॉट मालिकों के साथ इंदौर कलेक्टर की बैठक: आशीष सिंह ने कहा- ​​​एफएआर से संबंधित शिकायत पर विचार करेंगे – Indore News

कलेक्ट्रेट में रविवार को सुपर कॉरिडोर प्लॉट मालिकों की बैठक हुई।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में रविवार को सुपर कॉरिडोर प्लॉट मालिकों की बैठक हुई। इसमें कलेक्टर ने कहा कि पश्चिमी क्षेत्र में सुपर कॉरिडोर का अगले 6 माह में पूरा विकास किया जाएगा। वहां बचे अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के प्

.

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा-

सभी प्लॉट मालिक सुपर कॉरिडोर क्षेत्र को आबाद करने में सहयोग दें। इस क्षेत्र में इतने साल बाद भी निर्माण कार्य उतना नहीं हुआ है, जितने की अपेक्षा थी। अगले 6 महीने में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा इस सुपर कॉरिडोर पर विकास से संबंधित सारे काम पूरे कर लिए जाएंगे। ऐसे में यह आवश्यक है कि आप लोगों की ओर से भी निर्माण काम अपने-अपने प्लॉट पर शुरू करने के लिए पहल की जाए।

QuoteImage

विकास का कार्य 78% पूरा

बैठक में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में योजना 151, 169बी और 166 विकसित की गई है। दो योजनाओं में ही प्राधिकरण ने जमीन मालिकों को उनकी जमीन के एवज में 500 भूखंड आवंटित किए हैं। सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में प्राधिकरण ने अधो संरचना के विकास का कार्य करीब 78% पूरा कर लिया है।

बिजली के काम के लिए प्राधिकरण ने 150 करोड़ रुपए का टेंडर मंजूर किया है। संबंधित एजेंसी के ने काम शुरू कर दिया है। पूरे क्षेत्र में पानी और सीवरेज की लाइन डालने और सड़क बनाने का काम किया है।

बैठक में मालिकों ने अपनी समस्याएं भी रखी

प्लॉट मालिकों ने योजना 166 में स्थित पीएसपी के प्लॉट पर 1.2 का एफएआर होने की शिकायत की है। उनका कहना था कि इतने कम एफएआर के कारण यहां पर काम करना संभव नहीं है। प्लॉट मालिकों ने सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में तीन का एफएआर होने पर तो संतोष जताया है, लेकिन प्लॉट का आकार बहुत ज्यादा होने की शिकायत की।

उनका कहना था कि इस क्षेत्र में यदि प्लॉट का विभाजन कर उन्हें छोटे-छोटे प्लॉट के रूप में विभाजित कर दिया जाए, तो आसानी से विकास शुरू हो जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस समस्या पर भी विचार किया जाएगा।

#सपर #करडर #पलट #मलक #क #सथ #इदर #कलकटर #क #बठक #आशष #सह #न #कह #एफएआर #स #सबधत #शकयत #पर #वचर #करग #Indore #News
#सपर #करडर #पलट #मलक #क #सथ #इदर #कलकटर #क #बठक #आशष #सह #न #कह #एफएआर #स #सबधत #शकयत #पर #वचर #करग #Indore #News

Source link