संबोधित करतीं डॉक्टर वंचना सिंह परिहार। पास ही बैठे हैं सब इंस्पेक्टर शिवम् ठक्कर।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित हम होंगे कामयाब पखवाड़ा में महिला सुरक्षा संवाद एवं भारत शासन के चेतना 3.0 के तहत 7 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश से जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में कार्यक्र
.
कार्यक्रम में डॉक्टर वंचना सिंह परिहार द्वारा महिलाओं बालिकाओं संबंधी कानून, वन स्टॉप सेंटर,1098, 1930 , 181, 112 ,ऊर्जा डेस्क की जानकारी दी गई। जेंडर संवेदनशीलता और भेदभाव उन्मूलन पर भी बात की गई। बच्चों को प्रैक्टिकल जीवन में आने वाली समस्याओं के निदान हेतु जागरूक किया गया। डॉ. परिहार ने बताया कि कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शासन ने शी बॉक्स पोर्टल जारी किया है।
महिला सुरक्षा शाखा के सब इंस्पेक्टर शिवम् ठक्कर ने साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी दी। उपस्थित सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में आयुष पांडे ने बच्चों को प्रेरणात्मक उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित स्टूडेंट्स
#इदर #म #हम #हग #कमयब #पखवड #म #करयकरम #उतपडन #स #महलओ #क #सरकष #दन #क #लए #शसन #न #बनय #श #बकस #परटल #Indore #News
#इदर #म #हम #हग #कमयब #पखवड #म #करयकरम #उतपडन #स #महलओ #क #सरकष #दन #क #लए #शसन #न #बनय #श #बकस #परटल #Indore #News
Source link