जिले में निर्माणाधीन फोरलेन सड़कों की समस्याओं को लेकर रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके की अध्यक्षता में बैठक की गई। इस दौरान बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डाॅ.योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोगरी विधायक श्री
.
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री उइके ने एनएचएआई अफसरों को निर्देश दिए कि बैतूल-इटारसी निर्माणधीन फोरलेन सड़क में बरेठा घाट के आसपास आवागमन को सुचारु संचालन के लिए बरेठा घाट के दोनों ओर की सड़क का चौड़ीकरण एवं रिपेयरिंग तत्काल किया जाए। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष कुमार मीणा ने बरेठा घाट की सड़क की रिपेयरिंग कर उसे सुविधाजनक बनानें का आश्वासन दिया।
बैठक में केंद्रीय मंत्री सहित विधायकों ने एनएचएआई के अधिकारियों को बैतूल-इंदौर फोरलेन, खेड़ीसावलीगढ़-चिचोनली और बैतूल-इटारसी के बीच विभिन्न गांवों, भौरा शाहपुर और अन्य स्थानों पर सर्विस रोड के कारण ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान 10 मीटर चौड़ाई के बनने वाले बैतूल-आशापुर और बैतूल-परतवाड़ा मार्ग निर्माण को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई।
#मतर #डड #उइक #न #NHAI #अधकरय #क #सथ #क #बठक #बरठ #घट #क #रपयरग #क #नरदश #दए #बतलइटरस #फरलन #क #समसयए #भसलझग #Betul #News
#मतर #डड #उइक #न #NHAI #अधकरय #क #सथ #क #बठक #बरठ #घट #क #रपयरग #क #नरदश #दए #बतलइटरस #फरलन #क #समसयए #भसलझग #Betul #News
Source link