खालवा गांव में रविवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने डेढ़ साल के बेटे को सुलाया और फिर फांसी के फंदे पर लटक गई। घटना के समय परिवार शादी में गया हुआ था।
.
टीआई राजकुमार राठौर ने बताया खालवा में रहने वाली 25 वर्षीय परवीन बी का मायका हरदा के पोखरनी का है। वर्ष 2020 में परवीन का निकाह खालवा के नदीम से हुआ था। उसके दो बेटे भी हैं। रविवार सुबह 10 बजे पूरा परिवार शादी कार्यक्रम में गया हुआ था। घर में परवीन और डेढ़ वर्षीय बेटे के साथ घर में थी।
शाम 5 बजे पड़ोसी जब परवीन के घर पहुंचे तो दरवाजा अटका मिला। धक्का देकर खोला तो अंदर कमरे में परवीन फांसी के फंदे पर झूलती मिली। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की वजह पारिवारिक कारण बताया जा रहा है। मायका पक्ष के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम होगा।
#मसम #बट #क #सय #छड #म #न #लगई #फस #नवववहत #न #परवरक #करण #स #ससइड #कय #शद #समरह #म #गय #थ #परवर #Khandwa #News
#मसम #बट #क #सय #छड #म #न #लगई #फस #नवववहत #न #परवरक #करण #स #ससइड #कय #शद #समरह #म #गय #थ #परवर #Khandwa #News
Source link