Redmi Note 14
Redmi Note 14 सीरीज को कंपनी भारत में 9 दिसंबर को पेश करने जा रही है। इस सीरीज में तीन मॉडल Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro, और Redmi Note 14 Pro Plus को पेश किया जा सकता है। तीनों ही फोन चाइनीज वर्जन जैसे ही बताए गए हैं। लेकिन बेस मॉडल में कंपनी ने एक्स्ट्रा रियर कैमरा अल्ट्रावाइड सेंसर के रूप में दिया है।
कहा जा रहा है कि सीरीज में Redmi Note 14 Pro Plus ऐसा फोन होगा जिसमें सबसे बेहतर स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगे। फोन में 1.5K 120Hz कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट होगा। इसमें 50MP का 2.5X टेलीफोटो कैमरा कंपनी ने दिया है। प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Ultra SoC देखने को मिलेगा लेकिन फोन में टेलीफोटो सेंसर नहीं होगा। वहीं बेस मॉडल में FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट से लैस होगा।
Moto G35
Motorola की ओर से लेटेस्ट Moto G35 फोन भारत में लॉन्च किया जा रहा है। यह एक दिन बाद यानि 10 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा। फोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले होगा और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। यह फोन Unisoc T760 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। फोन में 50MP मेन कैमरा देखने को मिल सकता है।
Realme Neo 7
Realme का चर्चित फोन Realme Neo 7 चीन की मार्केट में 11 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है। फोन कंपनी का पहला नॉन-जीटी निओ फोन होगा। इसमें MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट होगा। इसमें 6.78 इंच 1.5K 120Hz LTPO डिस्प्ले होगा। यह 50MP मेन कैमरा से लैस होगा जिसके साथ में 8MP का सेकंडरी सेंसर होगा। फोन को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo X200
Vivo X200 सीरीज को कंपनी भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। सीरीज में दो मॉडल- Vivo X200 और Vivo X200 Pro को शामिल किया जाएगा। दोनों ही मॉडल्स में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है। प्रो मॉडल में बड़ा डिस्प्ले, और कैमरा स्पेसिफिकेशंस बेहतर मिलेंगे। दोनों फोन में 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस है, और 32MP का सेल्फी कैमरा है।
प्रो मॉडल में कंपनी ने रियर कैमरा में अंतर दिया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर होगा और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर होगा। इसमें 3.7X जूम फीचर दिया गया है। दोनों ही फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा लेकिन प्रो वेरिएंट में 30W वायरलेस चार्जिंग भी होगी।
Source link
#Upcoming #Smartphones #Week #Realme #Neo #Redmi #Note #Pro #Vivo #X200 #जस #धस #समरटफन #हन #ज #रह #लनच
2024-12-09 05:56:39
[source_url_encoded