0

उत्तर भारत की बर्फबारी का असर भिंड में दिखा: दिन-रात का तापमान गिरा, हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, दो से तीन दिन में फिसलेगा पारा – Bhind News

भिंड जिले में ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार और सोमवार की रात तेज हवाओं के कारण रात का तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सिय

.

बर्फबारी का असर भिंड में महसूस होने लगा

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी क्षेत्रों में दिखने लगा है। भिंड में भी ठंडक बढ़ती जा रही है। रविवार रात तेज हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है, जिससे कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा।

आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर से आ रही सर्द हवाएं ठंडक को और बढ़ाएंगी। इस दौरान दिन में धूप कम खिलने और रात को आसमान साफ रहने की संभावना है। रात के तापमान में गिरावट और कोहरे के कारण दृश्यता भी प्रभावित हो सकती है।

मौसम का हाल

  • दिन का तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस
  • रात का तापमान: 7.5 डिग्री सेल्सियस
  • हवा की गति: 7 किमी/घंटा (परिवर्ती)
  • आर्द्रता: 42% दिन में, रात में 85%

लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें और सर्दी से बचाव के उपाय करें। वाहन चलाते समय कोहरे के कारण सतर्क रहें।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fthe-effect-of-snowfall-in-north-india-was-seen-in-bhind-134092480.html
#उततर #भरत #क #बरफबर #क #असर #भड #म #दख #दनरत #क #तपमन #गर #हवओ #न #बढई #ठठरन #द #स #तन #दन #म #फसलग #पर #Bhind #News