नवनियुक्त एसडीएम प्रिया पाठक।
लंबे समय से प्रभार पर चल रहा कुसमी एसडीएम का पदभार आखिरकार सोमवार को कुसमी को मिल गया। जहां कार्यालय पहुंचकर नवनियुक्त एसडीएम प्रिया पाठक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान तहसीलदार कुसमी नारायण सिंह, नायब तहसीलदार सोनेलाल धुर्वे ने एसडीएम प्रिया
.
उन्होंने एसडीएम कार्यालय और तहसील कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी करने के साथ ही साथ शासन के सभी कार्यों को समय पर करने और जनता की समस्याओं का समय से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कुसमी में जब से एसडीएम कोर्ट खुला है। तब से लेकर आज तक 13 अधिकारियों की पोस्टिंग एसडीएम पद पर हो चुकी है, जिसमें से यह पहली महिला अधिकारी होगी। जिनको कुसमी एसडीएम का प्रभार मिला है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsidhi%2Fnews%2Fsdm-took-charge-in-sidhi-134093540.html
#सध #म #एसडएम #न #सभल #पदभर #कसम #म #परय #पठक #हई #सटफ #स #रबर #बल #समय #पर #ऑफस #आए #करमचर #Sidhi #News