0

राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ: राज्यमंत्री बागरी ने फहराया ध्वज, बोलीं- हार कर भी आगे बढ़ने की सीख देते हैं खेल – Satna News

नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सोमवार को 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (रोल बॉल) 2024 का शुभारंभ किया। एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल करही में हो रही इस प्रतियोगिता में 7 संभागों के 14, 17 एवं 19 वर्ष के बालक-बालिकाएं हि

.

मंत्री बागरी ने कहा कि सभी छात्र जीतने का उद्देश्य लेकर सतना आए हैं। खेल में हारने वाला खिलाड़ी सीख कर आगे बढ़ता है और एक बड़ा मुकाम हासिल करता है। मैदान में खिलाड़ी भावना का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करें। सभी प्रतिभागी पूरे उत्साह के साथ हर दिन उत्कृष्ट खेल दिखाकर अपना लक्ष्य प्राप्त करें।

महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने से खिलाड़ी उस क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल करता है। यह उपलब्धि उसके जीवन में बदलाव लाने के साथ भविष्य का निर्माण करती है। अन्य क्षेत्रों की तरह खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 7 संभागों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट भी किया।

बैंड दल ने दी प्रस्तुति

प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुत दी। वहीं, नालंदा एवं आदित्य विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। डी पॉल विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बैंड दल ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने ध्वज फहराकर खिलाड़ी छात्रा को खेल मशाल प्रज्ज्वलित कर सौंपी। उन्होंने खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर उप संचालक शिक्षा केपी तिवारी, पर्यवेक्षक चंदन सिंह, डाईट प्राचार्य सच्चिदानंद पाण्डेय, किरण अवस्थी, खेल अधिकारी एसपी तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी, सहायक संचालक गिरीश अग्निहोत्री, पीटीआई धीरेन्द्र सिंह, डायरेक्टर हिमानी सिंह, अनामिका सिंह, कोच और मैनेजर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के फोटोज…

#रजय #सतरय #करड़ #परतयगत #क #शभरभ #रजयमतर #बगर #न #फहरय #धवज #बल #हर #कर #भ #आग #बढ़न #क #सख #दत #ह #खल #Satna #News
#रजय #सतरय #करड़ #परतयगत #क #शभरभ #रजयमतर #बगर #न #फहरय #धवज #बल #हर #कर #भ #आग #बढ़न #क #सख #दत #ह #खल #Satna #News

Source link