0

मऊगंज में MPRDC की जमीन से हटाया अतिक्रमण: टड़हर गांव में नेशनल हाईवे की जमीन पर मकान बनाकर किया था कब्जा – Mauganj News

मऊगंज जिले के टड़हर गांव स्थित नेशनल हाईवे स्थित एमपीआरडीसी की जमीन पर मकान बनाकर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने गिरा दिया।

.

नेशनल हाईवे पर स्थित टड़हर गांव में एमपीआरडीसी की जमीन पर आधा दर्जन लोगों ने अतिक्रमण कर पक्के-कच्चे मकान बना लिए थे। अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस और स्वयं हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने कब्जे नहीं हटाए।

इसके बाद हनुमना एसडीएम कमलेश पुरी ने पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटवा दिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmauganj%2Fnews%2Fencroachment-removed-from-mprdcs-land-in-mauganj-134093982.html
#मऊगज #म #MPRDC #क #जमन #स #हटय #अतकरमण #टडहर #गव #म #नशनल #हईव #क #जमन #पर #मकन #बनकर #कय #थ #कबज #Mauganj #News