MPPSC ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा 323 केंद्रों पर 12 शहरों में आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, और परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। इसमें 150 प्रश्न हल करने होंगे।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 09 Dec 2024 08:09:40 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Dec 2024 08:19:30 PM (IST)
HighLights
- MPPSC ने राज्य पात्रता परीक्षा की तैयारी पूरी की।
- 12 शहरों में 323 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।
- इंदौर में 70 केंद्रों पर 27 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने रविवार को होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। आयोग ने प्रदेशभर के 12 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। 323 केंद्रों पर परीक्षा होगी। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं, जो आयोग के पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
आयोग ने सोमवार को परीक्षा के लिए आब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। 17 आब्जर्वर केंद्रों पर नजर रखेंगे। अकेले इंदौर में तीन सेवानिवृत्त अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा केंद्रों में बदलाव नहीं किया जाएगा। इस बिंदु पर गाइडलाइन में विस्तृत रूप से उल्लेख किया गया है।
अभ्यर्थी आब्जर्वर से कर सकते हैं शिकायत
आयोग के ओएसडी रवींद्र पंचभाई ने कहा कि परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अपनी समस्या व शिकायत आब्जर्वर से कर सकते हैं। इंदौर में 70 केंद्रों में 27 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा परीक्षा में संगीत, गणित, कंप्यूटर साइंस, रक्षा व रणनीतिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, फिजिक्स, भूगोल, रसायन सहित 31 विषय रखे गए हैं।
इंदौर में 70 केंद्र
आयोग ने मार्च में विज्ञापन निकाला था। एक लाख 21 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे। परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल, खरगोन, रतलाम में 323 केंद्र बनाए हैं। अकेले इंदौर में 70 केंद्रों पर 27 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा के दो दिन पूर्व सभी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा।
150 प्रश्न हल करने होंगे
परीक्षा दोपहर 12 से 3 बजे तक ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर शीट पर होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को दो प्रश्नपत्र हल करने होंगे, जिनमें शिक्षण व शोध अभिवृत्ति और ऐच्छिक विषय रखा है। पहले प्रश्नपत्र में 50 और दूसरे में 100 प्रश्न होंगे। दोनों प्रश्नपत्र 300 अंक के रहेंगे। अभ्यर्थियों को तीन घंटे में 150 प्रश्न हल करने होंगे। ये सभी आब्जेक्टिव रहेंगे।
हिंदी या अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा
अधिकारियों के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी माध्यम से अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। एक केंद्र पर 350 से 400 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर पर दो अंक परीक्षा को लेकर आयोग ने मूल्यांकन नीति निर्धारित की है। प्रत्येक सही उत्तर पर दो अंक दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सिर्फ एक ही विकल्प उत्तर के तौर पर चुनना होगा।
नेगेटिव मार्किंग
गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। इंदौर में तीन आब्जर्वर आयोग ने दर्जनभर शहरों में बनाए केंद्र के लिए 17 आब्जर्वर रखे हैं। 3 इंदौर, 2-2 भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के केंद्रों पर नजर रखेंगे। रीवा, सतना, सागर, उज्जैन, शहडोल, खरगोन, रतलाम और नर्मदापुरम में एक-एक आब्जर्वर होंगे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-state-eligibility-test-be-held-at-323-centers-in-12-cities-of-mp-one-lakh-21-thousand-candidates-participate-8371854
#क #शहर #म #कदर #पर #रजय #पतरत #परकष #एक #लख #हजर #अभयरथ #हग #सममलत