ग्वालियर में सोमवार रात रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला। चेहरा ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह बिगड़ गया। घटना पुरानी छावनी थानाक्षेत्र के जलालपुर अंडरब्रिज के पास की है। ट्रैकमैन ने पुलिस को सूचना दी।
.
पुरानी छावनी थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक का शव जलालपुर अंडरब्रिज के पास पड़ा है। शिनाख्त के प्रयास किए, तो पता चला कि युवक ग्वालियर थाना क्षेत्र के शीतला गली घासमंडी का रहने वाला है। इसका पता चलते ही उसके परिजन को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त जीतू उर्फ रविकांत अग्निहोत्री पुत्र सुरेश चंद्र अग्निहोत्री के रूप में की।
ऑटो चलाता था युवक ऑटो चलाता था। परिजन को आशंका है कि वह किसी सवारी के चक्कर में यहां तक आया होगा और हादसे का शिकार हो गया, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
हादसा या खुदकुशी, उलझी पुलिस पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया का कहना है कि जांच की जा ही है। यह मामला हादसा है या खुदकुशी, यह पता किया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
#रलव #टरक #पर #मल #यवक #क #शव #टरन #क #चपट #म #आन #स #बगड़ #चहर #कपड़ #दसतवज #स #हई #पहचन #Gwalior #News
#रलव #टरक #पर #मल #यवक #क #शव #टरन #क #चपट #म #आन #स #बगड़ #चहर #कपड़ #दसतवज #स #हई #पहचन #Gwalior #News
Source link