0

नहर का पानी भरने से हुए नुकसान को देखने मौके पर पहुंचा राजस्व अमला – Bhind News

.

नहर के ओवरफ्लो होने के कारण दबोह क्षेत्र के बीसनपुरा गांव में किसानों के करीब 100 बीघा खेतों में पानी भर गया है। सोमवार को इसकी जांच के लिए राजस्व विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। साथ ही, नहर में की जा रही पानी सप्लाई बंद कर दी गई है।

मालूम हो, कि बीसनपुरा गांव में नहर का टेल एंड है। दतिया जिले से इसमें पानी की आपूर्ति की जाती है। जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की नाराजगी के बाद जल संसाधन विभाग ने इस नहर में पानी छोड़ा। यह पानी इतना अधिक हो गया कि ओवरफ्लो होने के कारण बीसनपुरा गांव में खेतों में भर गया।

इससे यहां किसानों के द्वारा की गई गेहूं की बोवनी पूरी तरह खराब हो गई। सोमवार के अंक में दैनिक भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद मामले में एसडीएम ने संज्ञान लिया। उन्होंने मौके पर पटवारी को नुकसान के आंकलन के लिए भेजा। एसडीएम विजय सिंह यादव ने बताया कि कृषि विभाग को भी इस मामले में विवेचना के निर्देश दिए हैं, जिससे कि पता चल सके नहर किस कारण से ओवरफ्लो हुई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Frevenue-staff-reached-the-spot-to-see-the-damage-caused-by-filling-of-canal-water-134097014.html
#नहर #क #पन #भरन #स #हए #नकसन #क #दखन #मक #पर #पहच #रजसव #अमल #Bhind #News