बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने सोमवार की देर रात एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम और अपने भाई पं. शास्त्री से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही। वहीं इसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने एक दूसरा वीडियो
.
पहले वीडियो में शालिग्राम ने कहा-
हमारे कारण सभी सनातनी हिंदुओं की आस्था और बागेश्वर महाराज की छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार और महाराज से क्षमा मांगते है। आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम या बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए। क्योंकि उनसे उनसे आज से ही हमने अपने परिवार रिश्ते आजीवन हमेशा के लिए खत्म कर दिए है। आज से उनसे हमारा कोई भी रिश्ता या कोई भी सबंध नही है। इसकी जानकारी हमने अपने डिस्ट्रिक्ट की फैमिली कोर्ट में दे दी है। एक कॉपी हमारे पास भी रखी है। आप सभी से निवेदन है कि कृपया कर हमारे किसी भी विषय को धाम से या महाराज जी से नहीं जोड़े।
वहीं दूसरे वीडियो में उन्हाेंने कहा-
बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम में दूसरा वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जय श्री राम जय बागेश्वर धाम सोशल मीडिया पर और कुछ न्यूज चैनलों पर जो अभी एक वीडियो जो कि गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य ऐसा कुछ भी नहीं है हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है, उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है।
#धरदर #शसतर #क #भई #शलगरम #न #धम #स #तड़ #रशत #वडय #जर #कर #बल #महरज #सआज #स #ह #परवरकरशतहमश #क #लए #खतम #Chhatarpur #News
#धरदर #शसतर #क #भई #शलगरम #न #धम #स #तड़ #रशत #वडय #जर #कर #बल #महरज #सआज #स #ह #परवरकरशतहमश #क #लए #खतम #Chhatarpur #News
Source link