0

ग्वालियर में पुलिस के हाथ लगे दो बदमाश: शहर में वारदात के लिए कट्‌टे लिए घूम रहे थे; जांच में जुटी पुलिस – Gwalior News

कट्‌टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी।

ग्वालियर में वारदात को अंजाम देने कट्टा लेकर घूम रहे दो बदमाश को महाराजपुरा और मुरार थाना पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने एक बदमाश को एमिटी कॉलेज के पास से जबकि दूसरे आरोपी को छह नंबर चौराहा से पकड़ा है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ

.

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि, एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। सूचना मिलते ही एसआई बृजमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक विमल सिंह तोमर, आरक्षक भीकम सिंह, ध्रुव, अनिल, राहुल, रायसिंह और गोविन्द को सूचना की तस्दीक और आरोपी को पकड़ने का टास्क दिया।

पुलिस ने घेराबंदी कर एक युवक को एमिटी कॉलेज के पास से पकड़ा है। पकड़े गए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे थाने पहुंचाया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया बदमाश विजय पुत्र राजवीर सिंह गुर्जर निवासी नगरा मुरैना है और अभी वह चावला मार्केट के पास रह रहा था। पड़ताल में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी रंगदारी के लिए कट्टा लेकर घूम रहा था।

पुलिस को देख लगाई दौड़

मुरार थाना पुलिस ने चेकिंग में एक बदमाश को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाश से एक कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि सोमवार रात एसआई ब्रह्मानंद शर्मा, प्रधान आरक्षक विष्णुकांत शर्मा, आरक्षक पंकज तोमर, हरेन्द्र गुर्जर के साथ रात्रि गश्त में निकले थे। छह नंबर चौराहे के पास एक युवक पैदल आता दिखाई दिया, उसे पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। जिसका पीछा कर पुलिस ने दबोचा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम हिमांशु पुत्र हरसेवक पाल निवासी शब्द प्रताप आश्रम बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा बरामद हुआ। कट्टा बरामद होते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है।

पूछताछ कर रही पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए आया था और कट्टा किससे लिया है। ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

#गवलयर #म #पलस #क #हथ #लग #द #बदमश #शहर #म #वरदत #क #लए #कटट #लए #घम #रह #थ #जच #म #जट #पलस #Gwalior #News
#गवलयर #म #पलस #क #हथ #लग #द #बदमश #शहर #म #वरदत #क #लए #कटट #लए #घम #रह #थ #जच #म #जट #पलस #Gwalior #News

Source link