0

लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव ने मध्य प्रदेश में बिगाड़ा भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल… अब आगे क्या होगा

मध्य प्रदेश में मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करता है। ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए एजेंसी नहीं मिल रही हैं, इसलिए वह परीक्षाओं की प्रक्रिया रोकने में लग गया है। यही कारण है कि ईएसबी ने समूह-5 की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही रोक दी है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 10 Dec 2024 07:51:06 AM (IST)

Updated Date: Tue, 10 Dec 2024 07:51:06 AM (IST)

अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर तक आठ भर्ती परीक्षाएं करानी थी, लेकिन परीक्षा कराने वाली एजेंसी से टेंडर ही नहीं हो पाया।

HighLights

  1. रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती या संकायों में प्रवेश परीक्षा का मामला
  2. मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ECB) के पास है इन एग्जाम की जिम्मेदारी
  3. ईएसबी अब तक नहीं करा पाया इस साल होने वाली आठ भर्ती परीक्षाएं

नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल : प्रदेश में रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती या कृषि सहित अन्य संकायों में प्रवेश के लिए परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की है। सरकार ने रिक्त पद चिह्नित कर भर्ती के लिए मंडल को जिम्मेदारी सौंप दी थी।

मंडल ने परीक्षा का संभावित कार्यक्रम भी जारी कर दिया था। आवेदन भी जमा हो गए थे, लेकिन दिसंबर तक होने वाली सभी प्रस्तावित परीक्षाएं अभी तक नहीं हो पाई हैं। इसका पूरा शेड्यूल लोकसभा के साथ सीहोर और श्योपुर जिले में विधानसभा के उपचुनाव के कारण गड़बड़ा गया।

सरकार ने समूह-5 के लिए कुछ और पद स्वीकृत करने की जानकारी दी, जिसके कारण दिसंबर में प्रस्तावित परीक्षा अब अगले साल जनवरी में कराई जाएगी।

naidunia_image

पांच माह में छह परीक्षाएं कराईं

  • ईएसबी के अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा सहित उपचुनाव होने के बावजूद भी इस साल चार प्रवेश और दो भर्ती परीक्षाएं कराई जा चुकी हैं। इसमें 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
  • चूंकि ईएसबी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन कराता है, इसके लिए कंप्यूटर व्यवस्था वाले परीक्षा केंद्र भी नहीं मिलने के कारण परीक्षाएं नहीं हो पाईं। इसके अलावा नीट सहित अन्य परीक्षाएं होने के कारण भी यहां की परीक्षाएं नहीं हो पाईं।
  • ईएसबी अपनी परीक्षाएं एजुक्विटी करियर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से ही कराना चाहता है। वर्तमान में ईएसबी की परीक्षाएं कराने के लिए कोई नियमित कंपनी का चयन नहीं किया गया है, जो ईएसबी की सभी शर्तों को पूरी करती हो।

naidunia_image

समूह-5 के अंतर्गत भर्ती में पद बढ़ाए जाने के कारण निरस्त हुए आवेदन

बीत सप्ताह सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश निकालकर सभी विभागों में भर्ती करने के लिए पदों की संख्या मांगी है। इससे पहले ईएसबी ने 25 नवंबर को समूह-5 के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य समकक्ष पदों की सीधी भर्ती व बैकलाग व सीधी भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था।

इसके आवेदन 26 नवंबर से जमा होने थे, जो अभी तक शुरू नहीं हो सके। अब इसमें 900 से ज्यादा पद बढ़ाए जाने की तैयारी है। ऐसे में पदों की संख्या बढ़कर 1700 से ज्यादा हो जाएगी, लेकिन शासन ने उक्त पदों की स्वीकृति ही नहीं दी है।

यहां भी क्लिक करें – छत्‍तीसगढ़ में 8971 पदों पर हो रही सरकारी भर्ती, नोट कर लें डिटेल

ये भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित थीं, अब अगले साल होंगी

  • माध्यमिक शिक्षक (विषय शिक्षक, खेलकूद, गायन, वादन, नृत्य) एवं प्राथमिक शिक्षक (खेलकूद, गायन, वादन, नृत्य) चयन परीक्षा-अगस्त
  • समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3 व अन्य समकक्ष संयुक्त भर्ती परीक्षा-सिंतबर
  • समूह-1 उप समूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा- अक्टूबर
  • महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा-अक्टूबर
  • समूह-2 उप समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा-नवंबर
  • समूह-2 उप समूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा-नवंबर
  • सहायक उपनिरीक्षक तकनीकी एवं प्रधान आरक्षक के लिए भर्ती परीक्षा-दिसंबर
  • वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा -जनवरी

लोकसभा व उपचुनाव के कारण कुछ परीक्षाएं नहीं हो पाईं। इसके बावजूद चार प्रवेश और दो भर्ती परीक्षाएं समय से आयोजित की गईं। चूंकि सभी परीक्षाएं आनलाइन होती है, इस कारण केंद्र सहित सभी व्यवस्थाओं के लिए टेंडर नहीं होने के कारण परीक्षाएं नहीं हो पाईं। जल्द ही सभी परीक्षाएं करा ली जाएंगी। -साकेत मालवीय, संचालक, ईएसबी

यहां भी क्लिक करें – रायपुर में 12वीं पास युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कहां और कैसे मिलेगी जॉब

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-lok-sabha-and-byelections-of-assembly-disturbed-the-schedule-of-recruitment-examinations-in-madhya-pradesh-8371917
#लकसभ #और #वधनसभ #क #उपचनव #न #मधय #परदश #म #बगड #भरत #परकषओ #क #शडयल.. #अब #आग #कय #हग