0

इंदौर के युगपुरुष धाम में बच्चे की मौत: छह साल से बीमार होकर बिस्तर पर ही था; फिट्स का चल रहा था इलाज – Indore News

इंदौर के युग पुरुष आश्रम में मंगलवार को एक 11 वर्षीय दिव्यांग बालक की मौत हो गई। वह करीब छह साल से आश्रम में ही था और बीमार रहने के कारण बिस्तर पर ही था। कई दिनों से उसका फिट्स का इलाज चल रहा था।

.

आश्रम संचालिका अनिता शर्मा ने बताया कि उसे 2019 में प्रवेश दिया गया था। मंगलवार सुबह फिट्स आने से उसकी हालत और बिगड़ी। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां मृत घोषित किया गया। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दे दी गई है।

पिछले माह हुई थी बच्ची की मौत

इसके पूर्व पिछले माह आश्रम में एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई। वह मानसिक रूप से बीमार थी। उसे मिर्गी भी की बीमारी थी। बालिका होशंगाबाद के रहने वाली थी। दो साल पहले बाल कल्याण समिति द्वारा युग पुरुष धाम में लाया गया था।

10 बच्चों की मौत से चर्चाओं में आया था युग पुरुष धाम

जुलाई में युग पुरुष आश्रम में एक-एक कर 10 बच्चों की मौत हो गई थी। तब बच्चों की मौत का सिलसिला जून के तीसरे हफ्ते में शुरू हो गया था, लेकिन छिपाया गया था। इसके बाद अन्य बच्चे बीमार पड़ने लगे थे। कुल 50 से ज्यादा बच्चों को अस्पताल में एडमिट किया गया था। इलाज के दौरान पता चला था कि वे डिहाईड्रेशन के शिकार थे।

#इदर #क #यगपरष #धम #म #बचच #क #मत #छह #सल #स #बमर #हकर #बसतर #पर #ह #थ #फटस #क #चल #रह #थ #इलज #Indore #News
#इदर #क #यगपरष #धम #म #बचच #क #मत #छह #सल #स #बमर #हकर #बसतर #पर #ह #थ #फटस #क #चल #रह #थ #इलज #Indore #News

Source link