0

इंदौर में वाहन चोरों की गैंग धराई: दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन जब्त; दवा बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाके को बनाते थे निशाना – Indore News

इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने वाहन चोरों की गैंग पकड़ी है। आरोपी दवा बाजार और आसपास से वाहन चुराते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश पार्किग में खड़े वाहनों के ताले तोड़कर उसे ले जाते है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ा है। बदमाशों

.

एसीपी तुषार सिंह की टीम ने संयोगितागंज में चार वाहन चोरों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में दीपक पुत्र राजा चौहान और उसके साथी मोहित व अन्य दो साथियों को पुलिस के जवानों ने हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि आसपास के बाजारों से आरोपी गाड़ी चुराते थे।

कबाड़ियों को बेचे वाहन जब्ती में लगी पुलिस जानकारी के मुताबिक आरोपियों से अभी करीब 15 वाहन मिले है। वह कई माह से शहर में चोरियां कर रहे थे। आरोपियों ने पीथमपुर और भंवरकुआ इलाके में कबाड़ियों को भी गाड़ी बेचने की बात कबूली है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से उक्त वाहनों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

#इदर #म #वहन #चर #क #गग #धरई #द #दरजन #स #अधक #द #पहय #वहन #जबत #दव #बजर #और #भड़भड़ #वल #इलक #क #बनत #थ #नशन #Indore #News
#इदर #म #वहन #चर #क #गग #धरई #द #दरजन #स #अधक #द #पहय #वहन #जबत #दव #बजर #और #भड़भड़ #वल #इलक #क #बनत #थ #नशन #Indore #News

Source link