0

नैनपुर में मिली लावारिस नवजात मामले का हुआ खुलासा: जीजा के अविवाहित साली थे संबंध, बच्ची को सड़क किनारे छोड़ा, 3 आरोपियों पर मामला दर्ज – Mandla News

मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में लावारिस मिले नवजात बच्ची के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने नवजात बच्ची की अविवाहित माता, विवाहित पिता और एक अन्य सहयोगी सहित 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। वहीं नवजात बच्ची जिला अस्पताल में अब स्वस

.

दरअसल शुक्रवार को नैनपुर थाना के ग्राम सालिबाड़ा में एक नवजात बच्ची सड़क के किनारे लावारिस हालत में मिली थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए नैनपुर अस्पताल और फिर वहां से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

नैनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की तो जानकारी सामने आई बच्ची को जन्म देने वाली मां और उसके जीजा के बीच अवैध संबंध थे जिसके चलते नवजात पैदा हुई। चूंकि नवजात को जन्म देने वाली अविवाहित है और जीजा विवाहित है। यही वजह थी कि समाज के भय से दोनों ने नवजात को छोड़ने का फैसला लिया।

नवजात के मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल की और मामले का खुलासा कर दिया। फिलहाल नवजात स्वस्थ्य है, जिसका इलाज जिला अस्पताल की चाइल्ड केयर यूनिट में जारी है। वहीं नवजात की मां नैनपुर अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने आरोपी जीजा, साली और इनके एक सहयोगी पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

#ननपर #म #मल #लवरस #नवजत #ममल #क #हआ #खलस #जज #क #अववहत #सल #थ #सबध #बचच #क #सड़क #कनर #छड़ #आरपय #पर #ममल #दरज #Mandla #News
#ननपर #म #मल #लवरस #नवजत #ममल #क #हआ #खलस #जज #क #अववहत #सल #थ #सबध #बचच #क #सड़क #कनर #छड़ #आरपय #पर #ममल #दरज #Mandla #News

Source link