0

कार-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत: मैहर में खदान में काम करने जा रहा था, दो लोग घायल – Maihar News

टक्कर के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

मैहर-बरही स्टेट हाइवे पर कार-बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार दोपहर हुआ।

.

मैहर-बरही मार्ग पर दोपहर में बंधी और आजमाइन गांव के बीच कार क्रमांक JH 01 DH 9009 व बाइक क्रमांक MP 21 ZE 7032 की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक अरुण कोल (19) पिता पप्पू कोल निवासी हर्रिया थाना कैमोर की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर बदेरा टीआई अभिषेक सिंह स्टाफ के साथ पहुंचे। टीआई ने बताया कि घायलों को कैमोर अस्पताल ले जाया गया है। अरुण कोल घर से खदान जा रहा था, तभी हादसा हो गया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

घायल को कैमोर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#करबइक #क #भड़त #म #एक #क #मत #महर #म #खदन #म #कम #करन #ज #रह #थ #द #लग #घयल #Maihar #News
#करबइक #क #भड़त #म #एक #क #मत #महर #म #खदन #म #कम #करन #ज #रह #थ #द #लग #घयल #Maihar #News

Source link