नगर निगम भोपाल सार्थक कर्मचारी संघ जोन स्तर पर सदस्यता अभियान चला रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को जोन क्रमांक-8,10 और 13 के कर्मचारियों की बैठक दानापानी ट्रांसफर स्टेशन पर आयोजित की गई, जिसमें तीनों जोन के 400 से अधिक कर्मचारियों ने संघ की सदस्यता
.
संघ के अध्यक्ष अरविंद वेद ने तीनों जोन के कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि संघ इन समस्याओं का जल्द समाधान कराएगा और लंबित मांगों को पूरा कराने को लेकर संघर्ष करेगा। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष हामिद मोहम्मद खाल सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
#नगर #नगम #भपल #सरथक #करमचर #सघ #क #जन8 #म #बठक #करमचरय #न #ल #सदसयत #अधयकष #न #सन #समसयए #Bhopal #News
#नगर #नगम #भपल #सरथक #करमचर #सघ #क #जन8 #म #बठक #करमचरय #न #ल #सदसयत #अधयकष #न #सन #समसयए #Bhopal #News
Source link