विदिशा में भाजपा नेता और ग्यारसपुर पूर्व जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रविवार रात को माधवगंज चौराहे पर वाहन चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक युवक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया।
.
मामले को लेकर छत्रपाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और गाली-गलौज की। इसके बाद ट्रैफिक सूबेदार की शिकायत पर पूर्व जनपद अध्यक्ष छत्रपाल शर्मा के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा कि वह मिनटों में भीड़ इकट्ठी कर सकते हैं। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि ट्रैफिक चेकिंग के दौरान कुछ लोगों ने ट्रैफिक सूबेदार के साथ अभद्रता की है, जिसके विरोध में थाना कोतवाली में ट्रैफिक सूबेदार द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
#वदश #म #भजप #नत #पर #ममल #दरज #SCST #एकट #और #शसकय #करय #म #बध #पहचन #क #ममल #दरज #Vidisha #News
#वदश #म #भजप #नत #पर #ममल #दरज #SCST #एकट #और #शसकय #करय #म #बध #पहचन #क #ममल #दरज #Vidisha #News
Source link