0

बी फार्मेसी की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत: भोपाल से कर रही थी पढ़ाई, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार – Betul News

भोपाल में बी फार्मेसी की पढ़ाई कर राही एक छात्रा की मंगलवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह बैतूल के बोरदेही के इटावा की रहने वाली थी। मंगलवार को परीक्षा देने जाते समय वह अचानक बेहोश हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया

.

कॉलेज जाते समय बेहोश होकर गीरी

जानकारी के मुताबिक श्रुति (22) बी फार्मेसी के अंतिम वर्ष की छात्रा थी। आज वह कोलार इलाके में रहने वाले अपने मामा अनुज सोनी के घर से परीक्षा देने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी कॉलेज जा रही थी। इसी बीच वह रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़ी। जानकारी मिलते ही परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां श्रुति का इलाज शुरू किया गया, लेकिन कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घर लाया जा रहा पार्थिव शरीर

उसे कार्डियक अरेस्ट आना बताया जा रहा है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वह दस दिन पहले ही बैतूल के इटावा से भोपाल पहुंची थी। उसे हृदय संबंधी समस्या भी थी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भोपाल पहुंचे। जिसके बाद श्रुति का पार्थिव शरीर इटावा लाया जा रहा है।

श्रुति के पिता सरविंद्र सोनी बैतूल के बोरदेही क्षेत्र के इटावा के निवासी हैं। वे एक बाइक मैकेनिक है। कल बुधवार को इटावा बस स्टैंड से श्रुति का अंतिम यात्रा निकाला जाएगा।

#ब #फरमस #क #छतर #क #हरट #अटक #स #मत #भपल #स #कर #रह #थपढ़ईबधवर #क #हग #अतम #ससकर #Betul #News
#ब #फरमस #क #छतर #क #हरट #अटक #स #मत #भपल #स #कर #रह #थपढ़ईबधवर #क #हग #अतम #ससकर #Betul #News

Source link