0

मकान मालिक, उसके परिवार के लिए दीवारों पर लिखी गालियां: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना; तोड़फोड़ की, घर में रखे कपड़े काट दिए – Gwalior News

परिवार के एक-एक सदस्य का नाम लिखकर गालियां लिखी गई थीं।

ग्वालियर में प्लंबर के मकान के दरवाजे की कुंडी उखाड़कर चोर सोना-चांदी के जेवर समेत नकदी चुरा ले गए। चोरी का तरीका कुछ अलग रहा। चोरों ने घर में सामान की तोड़फोड़ की। मकान मालिक और उनके परिवार के सदस्यों के नाम दीवार पर लिखकर गालियां दिख दीं। घर में रखी म

.

घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र की है। परिवार सत्संग में शामिल होने गया था। घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। प्लंबर का कहना है कि उसने थाने में शिकायत की, लेकिन न तो केस दर्ज हुआ, न कार्रवाई हुई। मंगलवार को एसपी ग्वालियर से शिकायत की।

शहर के पुरानी छावनी माहौर कॉलोनी निवासी महेश माहौर पेशे से प्लंबर हैं। मंगलवार को महेश ने एसपी ग्वालियर से मुलाकात कर अपनी पीड़ा सुनाई। उनका कहना है कि 16 नवंबर को वह पत्नी ममता और बच्चों सहित हरियाणा के पानीपत में सत्संग में शामिल होने गए थे। घर लौटे, तब चोरी का पता चला।

पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों पर शक महेश माहौर ने पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों पर चोरी और इस हरकत का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन सभी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। कुछ दिन पहले उनका उन लोगों से विवाद हुआ था। उस वक्त उन्होंने धमकी दी थी कि दीपावली के बाद बिना कपड़ों के घर से निकाल देंगे।

#मकन #मलक #उसक #परवर #क #लए #दवर #पर #लख #गलय #चर #न #सन #मकन #क #बनय #नशन #तड़फड़ #क #घर #म #रख #कपड़ #कट #दए #Gwalior #News
#मकन #मलक #उसक #परवर #क #लए #दवर #पर #लख #गलय #चर #न #सन #मकन #क #बनय #नशन #तड़फड़ #क #घर #म #रख #कपड़ #कट #दए #Gwalior #News

Source link