माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के अनुसार, उन्होंने भाजपा और संघ समर्थित शिक्षा के राजनीतिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं ने कुलसचि
.
कई नेमप्लेट्स पर लगाए पर्चे।
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा, ‘शिक्षा का राजनीतिकरण निंदनीय है। माखनलाल चतुर्वेदी विवि के रजिस्ट्रार अविनाश वाजपेई ABVP के कार्यक्रम में मौजूद हैं। भाजपा ने शिक्षण संस्थानों को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। नियुक्तियों की सबसे बड़ी योग्यता ‘भाजपाई’ होना बन गई है।’ आगे कहा, ‘विश्वविद्यालय के प्रोडक्शन सहायक डॉ. परेश उपाध्याय ABVP का गमछा पहने हुए नजर आए, जो इस बात का प्रमाण है कि शिक्षण संस्थान भाजपा और संघ के विचारों के प्रचार का केंद्र बनते जा रहे हैं।’
एनएसयूआई के प्रदेश सह सचिव अमन पठान ने कहा, ‘हम सत्ता के दबाव में हो रहे अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ेंगे और छात्रों के अधिकारों की रक्षा करेंगे।’ प्रभारी तनय शर्मा ने कहा, ‘हम शिक्षण संस्थानों को भाजपा के कब्जे से मुक्त कराने के लिए संघर्षरत रहेंगे।’
#MCU #क #कलसचव #क #नमपलट #पर #कय #कल #पट #NSUI #क #परदरशन #कह #वव #म #शकष #क #रजनतकरण #क #खलफ #ह #यह #वरध #Bhopal #News
#MCU #क #कलसचव #क #नमपलट #पर #कय #कल #पट #NSUI #क #परदरशन #कह #वव #म #शकष #क #रजनतकरण #क #खलफ #ह #यह #वरध #Bhopal #News
Source link